लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर से सोशल मीडिया पर एक हिन्दू लड़की से दोस्ती और शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक ज़ुबैर को अरेस्ट कर लिया है। जुबैर पर आरोप है कि उसने सूरज बनकर पटना से कानपुर में पढ़ाई कर रही छात्रा से दोस्ती की थी। उसने शादी का वादा करके लड़की से शारीरिक संबंध बनाये, जब छात्रा ने शादी की बात की तो उसपर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा।
पीड़ित छात्रा पटना की रहने वाली है। वह कानपुर में रहकर एमएड की पढ़ाई और साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात सूरज से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह प्यार में बदल गया। सूरज ने शादी का वादा कर लड़की से शारीरिक संबंध बना लिए। छात्रा फिर शादी के लिए उसपर दबाव बनाने लगी। लड़का टालमटोल करने लगा। इस पर लड़की को उसपर शक हुआ। उसने युवक का पता निकाला और बजरिया इलाके में उसके घर पर पहुंच गई। तब जाकर खुलासा हुआ कि सूरज का असली नाम जुबैर है। वह हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम है।
छात्रा ने इस मामले में जुबैर के खिलाफ बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में छात्रा ने बताया कि वह जब जुबैर के घर पहुंची तो उसका भाई फुजैल अहमद वहां पर था। उसने पूरी घटना फुजैल को बताई। अकेला पाकर फ़ुजैल ने भी उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। छात्रा चिल्लाते हुए वहाँ से किसी तरह भाग निकली। इसके बाद थाने में जाकर जुबैर और उसके भाई फुजैल के खिलाफ FIR कराई है।