आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव में शानदार विजय हासिल करने वाली जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी के नेता लालदुहोमा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लालदुहोमा आज सुबह 11 बजे राजधानी आइजोल में सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बुधवार को ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन करने का दावा पेश किया था. बता दें कि जेडपीएम ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 40 में से 27 सीटों पर विजय हासिल की है.
बता दें कि मिज़ोरम विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी जेडपीएम के प्रमुख लालदुहोमा एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने साल 1972 से 1977 तक मिजोरम के मुख्यमंत्री के प्रधान सहायक के तौर पर कार्य किया था. इसके बाद स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा दी. साल 1977 में आईपीएस अधिकारी बनने के बाद उन्होंने गोवा राज्य में एक स्क्वाड लीडर की भूमिका में काम किया. अपनी तैनाती के दौरान लालदुहोम ने तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की थी.
एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर लालदुहोमा की उपलब्धियां सामाचार पत्रों में सुर्खियां बनने लगी थीं. इसके बाद साल 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें अपना सुरक्षा प्रभारी बनाया. उन्हें पुलिस उपायुक्त के रूप में विशेष पदोन्नति प्रदान की गई थी. इसके साथ ही लालदुहोम राजीव गांधी की अध्यक्षता में 1982 में आयोजित हुए एशियाई खेलों की आयोजन समिति के सचिव भी रहे थे.
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…