Mizoram: मिजोरम में ZPM नेता लालदुहोमा आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव में शानदार विजय हासिल करने वाली जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी के नेता लालदुहोमा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लालदुहोमा आज सुबह 11 बजे राजधानी आइजोल में सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बुधवार को ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन करने का दावा पेश किया था. बता दें […]

Advertisement
Mizoram: मिजोरम में ZPM नेता लालदुहोमा आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Vaibhav Mishra

  • December 8, 2023 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव में शानदार विजय हासिल करने वाली जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी के नेता लालदुहोमा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लालदुहोमा आज सुबह 11 बजे राजधानी आइजोल में सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बुधवार को ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन करने का दावा पेश किया था. बता दें कि जेडपीएम ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 40 में से 27 सीटों पर विजय हासिल की है.

पूर्व IPS हैं लालदुहोमा

बता दें कि मिज़ोरम विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी जेडपीएम के प्रमुख लालदुहोमा एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने साल 1972 से 1977 तक मिजोरम के मुख्यमंत्री के प्रधान सहायक के तौर पर कार्य किया था. इसके बाद स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा दी. साल 1977 में आईपीएस अधिकारी बनने के बाद उन्होंने गोवा राज्य में एक स्क्वाड लीडर की भूमिका में काम किया. अपनी तैनाती के दौरान लालदुहोम ने तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की थी.

इंदिरा के सुरक्षा प्रभारी थे

एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर लालदुहोमा की उपलब्धियां सामाचार पत्रों में सुर्खियां बनने लगी थीं. इसके बाद साल 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें अपना सुरक्षा प्रभारी बनाया. उन्हें पुलिस उपायुक्त के रूप में विशेष पदोन्नति प्रदान की गई थी. इसके साथ ही लालदुहोम राजीव गांधी की अध्यक्षता में 1982 में आयोजित हुए एशियाई खेलों की आयोजन समिति के सचिव भी रहे थे.

Advertisement