नई दिल्ली, एक बच्ची गोद में, दूसरा बच्चा भी साथ और फिर भी ऑर्डर पहुंचाने में पूरी तरह से तत्पर, ये कहानी उस महिला की है जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है. इस महिला का वीडियो फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवाणी ने शेयर किया था. इसके बाद तमाम यूजर्स उस महिला के हौसले और कमिटमेंट की तारीफ कर रहे हैं, सिर्फ इतना ही नहीं, खुद जोमैटो ने भी कमेंट करते हुए फूड ब्लॉगर से महिला के बारे में जानकारी मांगी है.
फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवाणी ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था और उस खाने की डिलीवरी लेकर पहुंची महिला, जिसे देखकर सौरभ भी हैरान हो गए. उनकी हैरानी की वजह थी, महिला का वर्क कमिटमेंट, दरअसल महिला एक छोटी बच्ची को गोद में लिए हुए थे, जबकि दूसरा बच्चा साथ में ही था, इसके बावजूद वह बिना किसी शिकायत के पूरी शिद्दत के साथ अपने काम को अंजाम दे रही थी, वहीं वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में सौरभ ने लिखा है कि मैं इस महिला को देखकर बहुत प्रेरित हुआ, उन्होंने ये भी लिखा है कि हमें यह सीखना होगा कि अगर इंसान चाह ले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स भी किए है. वहीं, इस वीडियो पर जोमैटो ने भी कमेंट किया है, इस कमेंट में जोमैटो ने महिला की कांटैक्ट डिटेल मांगी है, ताकि वह महिला और उसके बच्चों की मदद कर सके. जोमैटो की तरफ से किए गए कमेंट में लिखा गया है कि आप प्राइवेट मैसेज में अपनी आर्डर डिटेल्स ज़रूर शेयर करें, हम अपने इस डिलीवरी पार्टनर तक पहुंचना चाहेंगे और उनकी मदद भी करना चाहेंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…