Advertisement

Zomato ने किया छटनी का ऐलान, इन कर्मचारियों की जाएगी नौकरी?

नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर भारत के बाजार में आई अस्थिरता का असर निजी क्षेत्र पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है, ट्विटर और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के बाद अब फूड एग्रीगेटर Zomato ने भी कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान कर दिया है, Zomato की ओर से दी गई जानकारी के […]

Advertisement
Zomato ने किया छटनी का ऐलान, इन कर्मचारियों की जाएगी नौकरी?
  • November 19, 2022 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर भारत के बाजार में आई अस्थिरता का असर निजी क्षेत्र पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है, ट्विटर और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के बाद अब फूड एग्रीगेटर Zomato ने भी कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान कर दिया है, Zomato की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने कर्मचारियों के 3 प्रतिशत तक की छंटनी करने वाली है. दरअसल, फूड एग्रीगेटर ऐप जोमैटो ने तकरीबन 100 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है. कंपनी जिनकी छटनी करने वाली है ये कर्मचारी कंपनी के अलग-अलग विभाग में अपना योगदान दे रहे हैं, जैसे प्रोडेक्ट, टेक, कैटलॉग और मार्केटिंग, जोमैटो के कुल वर्कफोर्स में से करीब 3 प्रतिशत लोगों की छुट्टी करने का इरादा है.

ये है प्लान

जोमेटो में छंटनी की ताजा खबर ऐसे समय में सामने आई है जब कंपनी के मैनेजमेंट में लगातार इस्तीफे हो रहे हैं. बीते शुक्रवार को ही कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफ़ा दिया था, बीते कुछ दिनों में Zomato के मैनेजमेंट में यह तीसरा इस्तीफा था, इसी सप्ताह कंपनी के न्यू इनिशिएटिव हेड राहुल गंजू ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया था, इसके अलावा इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विसेज के हेड सिद्धार्थ झावर ने भी कुछ पहले इस्तीफ़ा दे दिया था.

इस संबंध में कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि फूड-ऑर्डरिंग ऐप Zomato ने नियमित प्रदर्शन-आधारित छंटनी के हिस्से के रूप में अपने कर्मचारियों की संख्या में 3 प्रतिशत तक की कटौती की है, इससे लगभग सौ कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं.

बता दें कि जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपेंदर गोयल ने पिछले दिनों इस बात के संकेत दे दिए थे कि कंपनी के जो सेंगमेंट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, उनमें नौकरियां जा सकती हैं और अब कंपनी ने ऐसा किया भी है.

तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट! वायरल वीडियो में मसाज करवाते दिखे AAP नेता

Elon Musk: Twitter पर बैन अकाउंट की होने लगी वापसी, क्या Kangana Ranaut के अकाउंट से हटेगा बैन

Advertisement