Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में…’, जीशान सिद्दीकी ने महाविकास आघाडी पर कह दी बड़ी बात

‘साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में…’, जीशान सिद्दीकी ने महाविकास आघाडी पर कह दी बड़ी बात

मुंबईः शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वांद्रे ईस्ट सीट से वरुण देसाई को टिकट दिया गया है। उनका मुकाबला बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से होगा। इस पर सिद्दीकी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि […]

Advertisement
Zeeshan Siddique
  • October 24, 2024 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबईः शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वांद्रे ईस्ट सीट से वरुण देसाई को टिकट दिया गया है। उनका मुकाबला बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से होगा। इस पर सिद्दीकी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि सुना है पुराने दोस्तों ने वंद्रे ईस्ट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फायदा नहीं

सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रे पुर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं। “रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं।”


आपको बता दें कि जीशान सिद्दीकी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर यह सीट जीती थी। लेकिन अब वह अजित पवार गुट में शामिल हो गए हैं। उनके पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

शिंदे-बीजेपी का भी इस सीट पर दावा 

अजित पवार ने 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, लेकिन उन्होंने अभी तक वांद्रे ईस्ट सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा है। शिवसेना (शिंदे) और बीजेपी दोनों ही इस सीट पर अपना दावा कर रही हैं। शिवसेना (शिंदे) ने कहा है कि यह सीट उनकी परंपरागत सीट रही है। वहीं, बीजेपी त्रिपुति सावंत को इस सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि अजित पवार ने इस सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बांद्रा ईस्ट सीट की समस्या कब सुलझेगी।

Also Read- भारत और चीन में इस शख्स ने कराया समझौता, जानें पूरी कहानी

 

Advertisement