बंगाल : TMC नेता के घर नोटों का पहाड़, आयकर ने छापे में निकाले 10 करोड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर नोटों के पहाड़ के नीचे दबती दिखाई दे रही है. पार्थ चटर्जी और उनसे जुड़े शिक्षा घोटाले के बाद अब एक और टीएमसी नेता अपने छापे को लेकर विवादों में है. ये नेता मुर्शिदाबाद से टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन हैं जिनके घर बीते दिनों आयकर विभाग […]

Advertisement
बंगाल : TMC नेता के घर नोटों का पहाड़, आयकर ने छापे में निकाले 10 करोड़

Riya Kumari

  • January 12, 2023 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर नोटों के पहाड़ के नीचे दबती दिखाई दे रही है. पार्थ चटर्जी और उनसे जुड़े शिक्षा घोटाले के बाद अब एक और टीएमसी नेता अपने छापे को लेकर विवादों में है. ये नेता मुर्शिदाबाद से टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन हैं जिनके घर बीते दिनों आयकर विभाग ने छापेमारी की थी.

नेता ने किए दावे

जाकिर हुसैन के घर से आयकर विभाग को 10.90 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. बता दें, बुधवार रात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टीएमसी विधायक के घर और फैक्टरी पर देर रात रेड डाली थी. इस दौरान टैक्स डिपार्टमेंट को ये कैश बरामद हुआ है. दूसरी ओर विधायक दावा कर रहे हैं कि उनके पास इस कैश से जुड़े सारे डॉक्यूमेंट मौजूद हैं लेकिन एजेंसी ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

रेड में क्या-क्या मिला है?

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस रेड में कुल 28 जगहों पर छापे मारे हैं. जहां 11 करोड़ रुपये तो अकेले मुर्शिदाबाद से मिले हैं और कुल 15 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. ख़बरों की मानें तो TMC विधायक का बीड़ी का बड़ा कारोबार हैं. इसके अलावा उनकी कई फैक्ट्रियां हैं, उन फैक्ट्रियों पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे हैं. इसके अलावा हुसैन के पास चावलों की एक मिल में भी आयकर का छापा पड़ा है. उनके करीबी दोस्तों के घरों में भी छापेमारी की गई है.

 

पार्टी का क्या स्टैंड?

जांच के बाद कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें नोटों का पहाड़ दिखाई दे रहा है. एक टेबल पर ही इन नोटों से पांच मंजिल खड़ी कर दी गई हैं. टैक्स डिपार्टमेंट की इस जांच पर जाकिर हुसैन का कहना है कि उन्होंने जांच एजेंसी का पूरा सहयोग किया. साथ ही वह दावा कर रहे हैं कि उनके पास इस पूरे कैश के डॉक्यूमेंट हैं. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भी इस पूरे मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि टीएमसी में शामिल होने से पहले भी जाकिर हुसैन का बीड़ी का बड़ा बिजनेस था. इस व्यापार के लिए उन्हें इतने कैश की जरूरत पड़ती है. हालांकि इसमें कोई घोटाला हुआ तो एजेंसी जांच करेगी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement