नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित एक मदरसे में लड़की से रेप का मामला सामने आया है. लड़की का आरोप है कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और कई महीनों तक मदरसे में उसके साथ रेप करता रहा. इस दौरान जब भी वह विरोध करती तो वह शादी का झांसा देकर उसे चुप करा देता था. जब युवती ने शादी की जिद की तो युवक ने इंकार कर दिया और भाग गया. घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत की है. बेलाल के बेटे जफर अहमद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि युवक मदरसे में इस घटना को अंजाम देता था. जब भी वह युवक की इस हरकत का विरोध करती तो वह यह कहकर उसे चुप करा देता कि वह उससे शादी करेगा. धोखे का शिकार होकर वह महीनों तक शोषण का शिकार होती रही.
जब उसे प्रेग्नेंट होने की आशंका हुई तो उसने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया. तब युवक ने शादी से इंकार कर दिया और कहीं भाग गया. खुद को ठगा हुआ बेकार महसूस कर लड़की ने घटना की शिकायत अपने परिजनों से की. उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि घटना की शिकायत पर युवक के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 81 व 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also read…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…