सोशल मीडिया पर कई ऐसै वीडियो भी सामने आ रहे हैं कि महाकुंभ में भारी भीड़ के कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इन्फ्लूएंसर वहां की गंदगी के बारे में बता रही है।
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इस महाकुंभ ने अनेको बाबा, अघोरी और महिलाओं को फेमस कर दिया है। लेकिन मंगलवार देर रात हुए हादसे ने सभी श्रद्धालुओं के मन में एक डर पैदा कर दिया है। भगदड़ हादसे में शाही स्नान करने आए 49 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद अब प्रशासन के ऊपर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष भी जमकर सरकार को घेर रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं कि महाकुंभ में भारी भीड़ के कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इन्फ्लूएंसर वहां की गंदगी के बारे में बता रही है।
वायरल वीडियो में भगवा गमछा और काला चश्मा पहने एक महिला गंगा किनारे चल रही है और दावा कर रही है। वह कह रही है कि तंबाकू और पानी की बोतल तक तो ठीक थी, लेकिन लोगों ने यहां शौच किया, छी, ये कैसे लोग हैं। मुझे रोने का मन कर रहा है। ये सब मत करो। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोगों ने वाकई गंगा किनारे गंदगी फैलाई है।
Why ? 😢💔
#Sangam pic.twitter.com/72wmDWuDDl— Nidhi Chaudhary (@thenidhii) January 28, 2025
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ऐसे लोगों की वजह से ही ऐसे धार्मिक आयोजनों में गंदगी होती है। दूसरे यूजर ने लिखा गंगा किनारे खुले में शौच करना बिल्कुल गलत है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा… प्रशासन को लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने की जरूरत है।
Also Read- महाकुंभ में भगदड़ को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का खौला खून, मौत पर हो रही है राजनीति