YSRC Chief Jagan Mohan Reddy Stabbed: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी पर हमला किया गया है. किसी अज्ञात शख्स ने रेड्डी की बाजू पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
विशापट्टनम : वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी पर हमला किया गया है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक जगनमोहन रेड्डी पर विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर हमला किया गया. किसी अज्ञात हमलावर ने जगनमोहन रेड्डी की बाजू में चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया है. इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लेने के बाद संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. इस हमले ने एयरपोर्ट पर वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
चाकू से हमले के बाद जगनमोहन रेड्डी को मेडिकल टेस्ट के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया. हमले की घटना के पीछे बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स का सेल्फी को लेकर उनसे विवाद हुआ था. इस दौरान कहासुनी बढ़ गई और युवक ने जगनमोहन रेड्डी की बांह में चाकू घोंप दिया. इस हमले का बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इस हमले में जगनमोहन रेड्डी की बांह पर चोट आई है. इस घटना को युवक ने एयरपोर्ट की कैंटीन में अंजाम दिया.
जगनमोहन रेड्डी पर हमले को लेकर आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री एनसी राजप्पा ने कहा कि हमलावर की पहचान कर ली गई है. रेड्डी पर हमला करने वाला युवक एयरपोर्ट पर काम करता है. वह रेड्डी से सेल्फी लेने का आग्रह कर रहा था, तभी उसने हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेड्डी पर हमला सभी को चौंकाने वाला है. सीआईएसएफ सहित सभी एजेंसियों से जांच करने के लिए कहा गया है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं.
Andhra Pradesh: YSRCP chief Jagan Mohan Reddy stabbed on his arm by unidentified assailant at Visakhapatnam Airport today. More details awaited. pic.twitter.com/lUmmMiaQCi
— ANI (@ANI) October 25, 2018