Inkhabar logo
Google News
आज होगी यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई, बेउर जेल के बाहर समर्थकों की उमड़ी भीड़

आज होगी यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई, बेउर जेल के बाहर समर्थकों की उमड़ी भीड़

पटना। तमिलनाडु फेक वीडियो मामले में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को सभी मामलों में जमानत मिल गई है। मनीष कश्यप आज किसी भी समय जेल से बाहर आ सकते हैं। बता दें कि मनीष कश्यप का मामला इस साल मार्च में यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक फेक वीडियो से संबंधित है। फर्जी वीडियो में ऐसा दावा किया गया गया था कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमला किया जा रहा है और वे वहां सुरक्षित नहीं है। फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी को अदालत से सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है।

आज होंगे रिहा

मनीष कश्यप शनिवार यानी आज जेल से बाहर आएंगे। मनीष 9 महीने बाद जेल से रिहा होंगे। उनके रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मनीष कश्यप के भाई ने बताया कि कश्यप को तमिलनाडु में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल गी थी। अब पटना हाई तथा सिविल कोर्ट से भी सभी मामलों में जमानत मिल गई है। हालांकि, अदालती कागज में कुछ त्रुटि की वजह से रिहाई में थोड़ा वक्त भी लग सकता है। खबरों के अनुसार, बेतिया कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर अभी सहमति मिलनी बाकी है।

जेल के बाहर जुटी भीड़

मनीष कश्यप की आज रिहाई की खबरों के सामने आने के बाद अब बेउर जेल के बाहर मनीष कश्यप के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है। मनीष के भाई का कहना है कि उनको बेतिया कोर्ट से जमानत भी मिल गई है। बेउर जेल प्रशासन, चेन्नई और मदुरै कोर्ट से आदेश लेने के बाद ही मनीष को रिहा कर रहा है। बता दें कि रिहाई को लेकर बेउर जेल प्रशासन ने मदुरै और चेन्नई कोर्ट तथा जेल को लेटर लिखा था। बता दें कि कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद मनीष कश्यप की बेउर जेल से रिहाई हो रही है।

Tags

bihar newsMadurai Court Manish KashyapManaish Kashyap JailManish Kashyap bailManish Kashyap JamantMANISH KASHYAP NSAManish Kashyap rihaiPatna News UpdateYouTuber Manish Kashyap
विज्ञापन