कॉल रिकॉर्डिंग से फंसा यूटूबर एल्विश यादव, जानिए पार्टी के लिए कैसे हुआ सांप के जहर का इंतज़ाम

नई दिल्ली: रेव पार्टी में सांप के जहर से नशा करने के मामले में खुलासा हुआ है. पीएफए संस्था के वॉलंटियर्स ने पार्टी के नाम पर जाल बिछाकर सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में 5 संपेरे बुलवाए और इन सभी को पुलिस से पकड़वा दिया. इनके कब्जे से नौ जहरीले सांप के अलावा एक शीशी में 20 एमएल सांप का जहर बरामद हुआ है।

आपको बता दें कि पीएफए के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत देकर यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रेव पार्टी में विदेशी युवतियों को बुलाने एवं स्नैक वेनम कराने के साथ कई गंभीर आरोप एल्विश पर लगे हैं. एल्विश के अलावा पांच आरोपी सपेरे हैं।

हिरासत में भेजे गए पांच सपेरे

इस मामले में नोएडा पुलिस ने जांच के लिए 3 टीमें एडीसीपी विशाल पांडेय की अगुवाई में बनाई हैं. वहीं गिरफ्तार हुए पांच सपेरों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस केस में छठा आरोपी यूट्यूबर एल्विश यादव है. इस मामले में पुलिस उससे पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी. साथ ही सपेरों से बरामद किए गए जहर को भी जांच के लिए पुलिस लैब भेजेगी।

कॉल रिकॉर्डिंग में है क्या?

यह कॉल रिकॉर्डिंग पीएफए की ओर से संपेरों की ऑन कॉल बुकिंग से संबंधित बातचीत की थी. इसमें पीएफए वॉलंटियर्स ने राहुल नाम के व्यक्ति से कहा कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने आपके बारे में बताया था इस पर उसने बात शुरू की. इसके बाद राहुल कहने लगा कि एल्विश यादव से खुद ही पूछ लो कि इसका कितना चार्ज लगता है. राहुल ने आगे कहा कि एल्विश तो हमें नोएडा के स्टूडियो में भी बुलाते हैं. कई बार प्रोग्राम के लिए फिल्म सिटी में बुलाया है और हम 31 हजार रुपये एल्विश यादव से लेते हैं।

Tags

elvish yadav arrestedelvish yadav bigg bosselvish yadav caselelvish yadav latest newsElvish Yadav Newselvish yadav trapped due to a call recordingrave party elvish yadav noidaएल्विश यादवएल्विश यादव आरोप रेव पार्टीएल्विश यादव न्यूज
विज्ञापन