Inkhabar logo
Google News
Ghaziabad Accident : सेल्फी ले रहे थे युवक, ट्रेन से काटकर हुई दर्दनाक मौत

Ghaziabad Accident : सेल्फी ले रहे थे युवक, ट्रेन से काटकर हुई दर्दनाक मौत

Ghaziabad Accident 

ग़ाज़ियाबाद, Ghaziabad Accident  ग़ाज़ियाबाद के डासना रेलवे फाटक के पास दो युवक ट्रेन के ट्रैक पर चलते हुए सेल्फी ले रहे थे. इसी बीच दोनों के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

बारात में आये थे दोनों युवक

मामला दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद का है. जहां दो युवक मेरठ की एक बरात में शमिल होने आये दो युवकों ने अपनी लापरवाही से अपनी जान गवां दी. मेरठ के एक गांव से डासना की बारात में शरीक होने जा रहे दो युवक समीर और साहबान चलती ट्रेन की चपेट में आ गए. जब बारातियों को इस मामले की सूचना मिली तो सभी आनन फानन में मौके पर पहुंचे. दोनों युवकों की इस खौफनाक मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर कानूनी रूप से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

सेल्फी लेते समय हुआ हादसा

दरअसल मेरठ के भवी गांव से एक बरात डासना के एमएलए फार्म हाउस तक आयी थी. इसमें शामिल दो युवक खाना खाने के बाद सैर करने निकले थे. दोनों की पहचान 19 वर्षीय समीर और 18 वर्षीय साहबान के रूप में हुई है. पुलिस की जांच में पता चला है दोनों युवक चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. जिस कारण वह अपनी लापरवाही से ट्रेन की चपेट में आ गए.

परिजनों ने दी जांच न करने की तहरीर

हादसे की खबर लगते ही बारातियों के बीच हाहाकार मच गया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और अब आगे की कार्रवाई जारी है. परिजनों द्वारा किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित तहरीर दी गयी. हादसे के बाद मृतिकों के परिजन शव लेकर मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Tags

Accidentaccident in ghaziabadamritsar train accidentbus accident ghaziabadbus accident in ghaziabadGhaziabadghaziabad accidentghaziabad accident newsghaziabad accident news todayghaziabad bus accidentghaziabad bus accident videoghaziabad metro accidentGhaziabad newsghaziabad nh9 accidentghaziabad road accidentRoad accidentroad accident ghaziabadroad accident in ghaziabadroad accident in ghaziabad todayTrain Accident
विज्ञापन