Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओडिशा: लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

ओडिशा: लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

Advertisement
युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
  • February 25, 2018 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ओडिसा में लड़की से छेड़छाड़ के कथित आरोप में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. इससे पहले केरल में एक आदिवासी को एक किलो चावल की चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया था. इस घटना में आदिवासी युवक की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला ओडिशा के भद्रक जिले के चंद्रबाली बैनेजा गांव का है.

बताया जा रहा है कि इस युवक ने स्कूल से गांव लौट रही एक लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी. घटना के बाद लड़की ने अपने परिजनों को इस घटना से अवगत कराया. जिसके बाद परिजनों के साथ कई अन्य ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पेड से बांधकर पिटाई की.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने लोगों की पिटाई से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को केरल के पलक्कड़ जिले में एक किलो चावल की चोरी के लिए एक आदिवासी युवक ए मधु को बांधकर पीटने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

चावल चोरी के शक में मारे गए आदिवासी युवक की सिर में चोट लगने से हुई थी मौत, 11 लोग गिरफ्तार

केरल में भीड़ द्वारा आदिवासी की हत्या पर फूटा साउथ के अभिनेता मामुट्टी का गुस्सा, कहा- वो मेरा भाई था

Tags

Advertisement