Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बंगाल : अचानक फ्लेवर्ड कंडोम की बढ़ी मांग, हैरान कर देगी वजह

बंगाल : अचानक फ्लेवर्ड कंडोम की बढ़ी मांग, हैरान कर देगी वजह

कोलकाता : किसी भी प्रकार का नशा इंसान के लिए हानिकारक माना गया है. नशा करने से इंसान के शरीर के साथ-साथ उसकी लाइफ भी बर्बाद हो जाती है. आज हम आपको जिस बारे में बताने जा रहे हैं ये बात उतनी ही अजीब है जितनी सुनाई देती है. दरअसल इस समय देश के पश्चिम […]

Advertisement
  • August 1, 2022 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : किसी भी प्रकार का नशा इंसान के लिए हानिकारक माना गया है. नशा करने से इंसान के शरीर के साथ-साथ उसकी लाइफ भी बर्बाद हो जाती है. आज हम आपको जिस बारे में बताने जा रहे हैं ये बात उतनी ही अजीब है जितनी सुनाई देती है. दरअसल इस समय देश के पश्चिम बंगाल राज्य में अचानक फ्लेवर्ड कंडोम की मांग में उछाल देखा जा रहा है. इसका कारण ये नहीं है कि राज्य के लोग सेफ सेक्स के प्रति सतर्क हैं बल्कि इसके पीछे युवाओं का नशा है.

ये है वजह

नशे के भी कई प्रकार होते हैं. आपने कई बार लोगों को पेंट, खांसी की दवाई, पेट्रोल, टायर के पंचर जोड़ने वाली ट्यूब और नेल पॉलिश का भी नशा करते सुना होगा. ऐसा ही कुछ एक नशा हाल ही के दिनों में खूब चर्चा में हैं. ये घटना काफी अजीब है लेकिन सच है. दरअसल पश्चिम बंगाल के युवा अचानक कंडोम से नशा कर रहे हैं. इस कारण राज्य में अचानक कंडोम की बिक्री बढ़ गई है. मार्केट से कंडोम खत्म होते जा रहे हैं. राज्य के दुर्गापुर में युवाओं के बीच कंडोम का नशा काफी पॉपुलर होता दिखाई दे रहा है.

छात्र कर रहे नशा

कंडोम का नशा करने के लिए लोग इसे पहले एक घंटे के लिए गर्म पानी में भिगोकर रखते हैं और फिर इस पानी को पी लिया जाता है. इस पानी में कुछ ऐसे केमिकल मौजूद होते हैं जिसका नशा करीब 10 से 12 घंटे तक रहता है. बता दें, बंगाल के दुर्गापुर में कई सारे ऐसे छात्र रहते हैं जो अपने घरों से दूर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. इस बीच कई छात्र सिगरेट-शराब जैसे कई तरह के नशों के आदी हो चुके हैं लेकिन यह सभी चीज़ें काफी महंगी होती हैं. वहीं कंडोम छात्रों की पॉकेट मनी में आसानी से आ जाता है और उसे लेने के लिए किसी डॉक्टर का पर्चा भी नहीं चाहिए होता. इसलिए इन दिनों ये नशा छात्रों के बीच काफी ज़्यादा पॉपुलर हो चुका है.

ऐसे हुआ खुलासा

इस पूरी घटना का खुलासा खुद छात्रों ने ही किया है. दरअसल पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर सिटी सेंटर, विधान नगर, बेनाचिटी, और मुचिपारा, सी जोन, ए जोन दुर्गापुर इलाकों में इन कंडोम्स की मांग बढ़ गई है. जब दुकानदार ने इस बारे में अपने एक रेगुलर ग्राहक से पुछा तो ये बात निकलकर सामने आई.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement