Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेशः मुजफ्फरनगर में 15 साल की लड़की से 7 महीनों में कई बार रेप कर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

उत्तर प्रदेशः मुजफ्फरनगर में 15 साल की लड़की से 7 महीनों में कई बार रेप कर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर से 15 साल की लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जनवरी से अब तक कई बार लड़की के साथ दरिंदगी को अंजाम दे चुका है साथ ही इस दौरान वह वीडियो भी बनाता था जिसके आधार पर वह लड़की को धमकाता था कि अगर उसने किसी के सामने मुंह खोला तो वह सारे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा.

Advertisement
rape in muzaffarnagar
  • July 22, 2018 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 15 साल की लड़की से कई बार रेप का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लड़की के साथ जनवरी से लेकर अब तक रेप किया और उसका वीडियो बनाया. उसने 15 साल की लड़की को धमकी दी कि अगर उसने किसी के भी सामने इस घटना जिक्र किया तो वह सारे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर देगा. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार लड़की को वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले आरोपी ने वीडियो पोस्ट कर दीं. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में और छानबीन रही है औऱ आरोपी युवक से पूछताछ जारी है. इस बारे में सर्किल ऑफिसर (सीओ) राजीव कुमार सिंह का कहना है कि युवक कई महीनों से लड़की के साथ दरिंदगी को अंजाम देता था और इस दौरान वीडियो भी बनाता था.

जिसके आधार पर वह लड़की को धमकी देता था कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी भी से भी जिक्र किया तो वह सारे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया जिसके बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की रेप सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता तो मेडिलक चेकअप के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि लड़कियों, नाबालिगों और महिलाओं के यौन शोषण की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब मुजफ्फरनगर से ये दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान: 7 महीने की बच्ची से किया रेप तो कोर्ट ने 22 दिन में ही सुनाई मौत की सजा

पाकिस्तान: 3 बच्चियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा- रेतीले तूफान से नहीं, बलात्कार से हुई मौत

 

 

 

Tags

Advertisement