Inkhabar logo
Google News
शराब पीकर बौखलाया युवक, गैस सिलेंडर में लगा दी आग, 11 लोग झुलसे

शराब पीकर बौखलाया युवक, गैस सिलेंडर में लगा दी आग, 11 लोग झुलसे

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक भयावह हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। बता दें गरूड़ क्षेत्र के रणकुरी गांव में मंगलवार रात एक व्यक्ति द्वारा गैस सिलेंडर में आग लगाए जाने से एक ही परिवार के 10 सदस्यों सहित 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार, इस घटना में घायल हुआ व्यक्ति कुंदन नाथ पेशे से चालक है और शराब का आदी बताया जाता है।

रसोईघर में कर दिया बंद

घटना की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शराब के नशे में धुत कुंदन जब घर लौटा तो उसने परिवार के लोगों के साथ झगड़ा किया। वहीं झगड़े के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे पड़ोसी गिरी के मकान के रसोईघर में बंद कर दिया। रात के समय कुंदन ने रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोल दिया और उसमें आग लगा दी, जिससे देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। इस भीषण आग में परिवार के 10 सदस्य बुरी तरह झुलस गए, जबकि कुंदन भी इस हादसे का शिकार हो गया।

तुरंत अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से झुलसे 6 पीड़ितों को बेहतर उपचार के लिए अन्य उच्च स्वास्थ्य केंद्रों में भेजने की सलाह दी गई है। घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें यह पहली बार नहीं है कि ऐसी आग की घटना से लोग घायल हुए हों। हाल ही में केरल के कासरगोड़ जिले में नीलेश्वरम मंदिर के पास तेय्यम नृत्य के दौरान भीषण आग लग गई थी। उस घटना में भी करीब 150 लोग घायल हुए थे, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर थी।

ये भी पढ़ें: मैं रहूं या न रहूं…पूर्णिया के लिए पप्पू यादव ने सरकार से की बड़ी मांग

Tags

11 people got burntAccidentdrinking alcoholgas cylinderinkhabarJitendra VarmaPithoragarhPithoragarh NewsUttarakhanduttarakhand news
विज्ञापन