Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ का सौरभ हत्याकांड किसी फ़िल्मी कहानी जैसा है। उसकी हत्या के पीछे उसकी ही पत्नी मुस्कान है, जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। इस मर्डर मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं।
Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ का सौरभ हत्याकांड किसी फ़िल्मी कहानी जैसा है। उसकी हत्या के पीछे उसकी ही पत्नी मुस्कान है, जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। इस मर्डर मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। एक्सपर्ट इसे रेयरेस्ट क्राइम बता रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है।
पुलिस का कहना है कि मुस्कान पूरे क्रिमिनल माइंड की है। उसने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने पति सौरभ के बॉडी को 4 टुकड़े में काटा। फिर उसे तकिए के कवर में पैक कर दिया। जिस चाक़ू से उसे काटा था, उसे भी ड्रम में सीमेंट के साथ जमा दिया। पुलिस को सभी मिल चुके हैं। ड्रम में लाश की हालात दिमाग हिला देने वाली थी। कमरे से लाश निकालने में 10 पुलिस वालों को मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम हाउस पर ड्रम काटा गया। फिर जो दिखा उसे देखकर सब हिल गए। सबसे पहले लाश के टुकड़े मिले। सौरभ को सिर को पिलो कवर में रखा गया था। हाथों को भी अलग-अलग पिलो कवर में रखा गया था। वहीँ एक पिलो कवर में 2 चाकू रखे गए थे। सिर कटे धड़ को सही से रखने के लिए पैरों को कंधे तक मोड़ दिया था। फिर सीमेंट और रेत का घोल मिलाकर डाल ढक्कन को सील कर दिया।
बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 8 से 13 मार्च तक कुल्लू मनाली घूमती रही।