नर्क में जाओगे, प्रेमानंद महाराज ने दिया श्राप, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने की थी राधारानी पर अभद्र टिप्पणी

Radha Rani Controversy: मध्यप्रदेश सीहोर जिले के चर्चित कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उन्होंने राधारानी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया है। प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर समूचे ब्रज में और संतों में नाराजगी है। उनके कथन से भड़के प्रेमानंद महाराज जी ने तो ये तक कह दिया कि तुझे नर्क में जाने से कोई नहीं बचा सकता है। चार श्लोक पढ़कर प्रवक्ता बन गया है।

जानिए क्या है मामला

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा रानी कृष्ण की 16 हजार 108 पत्नियों में शामिल नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद कुटिला था। राधा रानी बरसाने की रहने वाली नहीं है, वो रावल की थीं। बरसाना में राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वो साल में एक बार जाती थी।

ये ऐसे लोग हैं जो सनातन धर्म को मिटाने पर तुले हैं लालची है पंडित प्रदीप मिश्रा भगवताचार्य नहीं हो सकता जो व्यास पीठ से राधा रानी को लेकर अनर्गल बातें करें. वह राधा रानी की महिमा और लीला नहीं जानता। प्रेमा नंद महराज का सही उतर हैं इसके लिए।
।।लाडली जू कृपा करें उस पर।।#NKMisra pic.twitter.com/TtT9KbmPG5

— NK MISRA पत्रकार✍️✍️ sanatni Brahman parivar (@NKMisra6) June 11, 2024

तुम नरक में जाओगे

प्रदीप मिश्रा के कथन पर प्रेमानंद जी महाराज ने पलटवार किया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि तुम्हे लाडली जी के बारे में पता ही क्या है? तुम किसी संत के चरण रज का पान करते तो इस तरह की बातें नहीं करते। तुम्हारे मुख से इस तरह की वाणी नहीं निकलती। वेद कहता है कि राधा और कृष्ण अलग नहीं है। तुझे तो शर्म आनी चाहिए। जिसका यश गाकर तू खाता है, उसकी मर्यादा को नहीं जानता। तुम नरक में जाओगे, वृंदावन की भूमि से गरज कर कह रहा हूं।

आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Tags

Pradeep MishraPremanand MaharajRadha Rani ControversyRadharaniप्रदीप मिश्राप्रेमानंद महाराज
विज्ञापन