दीपक विश्वकर्मा
उलियाती-खूंटी. अंग्रेजों के विरुद्ध जनजातीय विद्रोह उलगुलान का नेतृत्व कर जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासी जन चेतना के लोकनायक और भगवान बिरसा मुंडा के शौर्य और बलिदान दिवस की 150वी जयंती झारखंड समेत समूचा भारत मना रहा है, देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्यो के मुख्यमंत्री तक तरह तरह की घोषणाएं कर रहे है, उसी क्रम में उनकी इनखबर टीम पहुंची उनकी जन्मस्थली उलियातु गांव.
खूंटी के उलिहातू में 15 नवंबर 1875 को बिरसा मुंडा का जन्म हुआ। बिरसा की प्रारंभिक शिक्षा चाईबासा के जर्मन मिशन स्कूल में हुई। बिरसा मुंडा ने मुंडाओं को जल, जंगल, जमीन की रक्षा हेतु बलिदान देने के लिए प्रेरित किया। बिरसा मुंडा का पूरा आंदोलन 1895 से लेकर 1900 तक चला। हमारी टीम जैसे ही धरती आबा के गांव पहुचीं तो हमारे सामने ही एक बच्ची मृत अवस्था में एम्बुलेंस से उतारी जा रही थी, बताया गया कि अस्पताल दूर है कभी डॉ रहते है कभी नहीं रहते और तो और एम्बुलेंस चलाने वाला चालक भी कोई नहीं, ग्रेजुएशन कर रहा एक किशोर इस जिम्मेदारी को संभाल रहा है.
गांव में कुछ और समय बिताया तो पता लगा कि समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, पोस्ट ऑफिस है पर पोस्टमैन का अता पता नहीं, पानी आने का कोई समय नहीं और तो और बिजली भी फिलहाल इसलिए सही हुई क्योंकि आज उनकी जयंती है।
बिरसा मुंडा के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे है, और तो और 150वीं जयंती पर 150₹ का सिक्का भी लांच किया जाएगा जिसमें धरती आबा का चित्र अंकित होगा. बेशक उनकी याद में सिक्का जारी किया जाए लेकिन वो किसी काम का नहीं क्योंकि बेरोजगारी से नौजवानों का हाल बुरा है. मूलभूत सुविधाओं के बिना भी ग्रामीण अपने भगवान की पूजा उतनी ही शिद्दत से करते है जैसे पहले करते थे,
पढ़ने के शौक़ीन धरती आबा के नाम पर बड़ा लाइब्रेरी भवन है जो सालों से किताबों के अभाव में धूल फांक रहा है. इस बाबात जब सरकारी पक्ष जानने की कोशिश की तो जवाब भी उसी अंदाज में मिला. ये चर्चा आज इसलिए हो रही है क्योंकि जिस धरती आबा यानी कि धरती के भगवान के नाम पर करोड़ो खर्च किए जा रहे हैं, उस धरती पर पैदा हुए उन्हीं के लोगो रोटी-कपड़ा-मकान के लिए दर दर भटक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चुनावी शोर के बीच PM मोदी हुए कृष्ण की भक्ति में लीन, इस्कॉन मंदिर पहुंचकर बजाया मंजीरा
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…