• होम
  • राज्य
  • आपने तो दिन-रात एक कर दिया..,महाकुंभ में सफाईकर्मियों की मेहनत से खुश योगी ने बढ़ा दी सैलरी, अप्रैल से मिलेगा इतना वेतन

आपने तो दिन-रात एक कर दिया..,महाकुंभ में सफाईकर्मियों की मेहनत से खुश योगी ने बढ़ा दी सैलरी, अप्रैल से मिलेगा इतना वेतन

महाकुंभ में सफाईकर्मियों की मेहनत से खुश होकर सीएम योगी ने उनकी सैलरी बढ़ा दी है। अप्रैल से अब उन्हें हर महीने कम से कम 16 हजार वेतन मिलेगा।

Yogi Adityanath
inkhbar News
  • February 27, 2025 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो गया है। 13 जनवरी को शाही स्नान से शुरू हुए आस्था के इस संगम में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया। सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों डिप्टी सीएम के साथ आज प्रयागराज पहुंचे हैं। सीएम ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ झाड़ू लगाई। पूजा-पाठ करने के बाद उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ भोजन भी किया।

अप्रैल से मिलेगा इतना वेतन

सीएम योगी ने सभी सफाईकर्मियों सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वो सभी सफाई कर्मी को एक्स्ट्रा 10 हजार रुपए का बोनस देंगे। प्रदेश में स्वच्छता कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए मिलते थे जो अब अप्रैल से बढ़कर हर महीने 16 हजार कर देंगे। साथ में उन्हें आयुष्मान योजना से जोड़ा जायेगा। सीएम योगी ने मौके पर कहा कि मैंने मेला क्षेत्र में 2700 कैमरे लगाए थे। लखनऊ में बैठकर सब देखता था। सफाईकर्मियों ने मेहनत से काम किया है। इसलिए सरकार ने तय किया है कि अप्रैल से इन लोगों को कम से कम 16 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।

योगी की तारीफ

प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में सीएम योगी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के सांसद होने के नाते मैं उनका आभारी हूं। उनके नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर इस महाकुंभ को सफल बनाया। केंद्र हो या राज्य वहां कोई शासक नहीं था। हर कोई श्रद्धा भाव से भरा हुआ था। बीते 45 दिन, प्रतिदिन, मैंने देखा, कैसे देश के कोने-कोने से लाखों-लाख लोग संगम तट की ओर बढ़े जा रहे हैं।

 

सनातन का ऐसा रूप देखकर विश्व हैरान! सफाईकर्मियों को साथ में बैठाकर खाना खिलाने लगे योगी, बोनस में दे दिया इतना इनाम

महाकुंभ ख़त्म होते ही प्रयागराज पहुंचे योगी, हाथों में उठाई झाड़ू करने लगे सफाई, Video देखकर खुश हुए लोग

100 करोड़ हिंदुओं के सामने मोदी ने जोड़ लिए हाथ, बोले पीएम कोई कमी रह गई हो तो कर देना माफ़