बारां के धाकड़खेड़ी गांव में पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्लीः नया साल आते ही एक से बढ़कर एक खौफनाक कहानियां सुनने को मिल रही है। धाकड़खेड़ी गांव में बुधवार-गुरुवार की रात एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई, जहां पति ने धारदार हथियार से पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी गणेश मेवाड़ा को पुलिस ने सरसों के खेत से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गणेश की शादी 12 साल पहले श्योपुर निवासी रिंकी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। लेकिन, पिछले एक साल से रिंकी का कोटा निवासी गौरव हाड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी गणेश को हो गई, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में था। गणेश ने पुलिस को बताया कि गौरव उसे धमकाता था और कहता था कि रिंकी उससे प्यार करती है और उसके साथ रहेगी। इस धमकी से परेशान होकर गणेश ने 1 जनवरी को गौरव को फोन कर अपने घर बुलाया, ताकि इस विवाद को खत्म कर पार्टी कर सके। लेकिन, उसने पहले ही हत्या की योजना बना ली थी।
गौरव रात में तीन दोस्तों के साथ गांव पहुंचा। उसके दोस्त बाहर ही रहे, जबकि गौरव गणेश के घर चला गया। घर में घुसते ही गणेश ने धारदार हथियार से गौरव पर हमला कर दिया। रिंकी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो गणेश ने गुस्से में आकर उसे भी मार डाला।
2 जनवरी को पुलिस को घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर रिंकी का खून से लथपथ शव और गौरव गंभीर हालत में मिले। अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मामले की गंभीरता से जांच करते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर जांच शुरू की। गणेश को सरसों के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः- MP: सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, घर से न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले थे
“बाबा का बुलडोजर” पहुंचा छत्तीसगढ़, पत्रकार को मारकर गाड़ने वाले आरोपी ठेकेदार का गिराया घर