जयपुर: BJP के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि PM नरेंद्र मोदी सोमवार 2 सितंबर को केंद्रीय BJP कार्यायल नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
भाजपा सदस्यता अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति मिस्ड कॉल करके, नमो एप, वेबसाइट और क्यूआर कोड को स्कैन करके सदस्य बन सकता है। साथ ही मंगलवार 3 सितंबर को सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ समेत प्रदेश के प्रमुख नेता प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में सभी 51 हजार बूथों पर 1 करोड़ सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया हैं। प्रदेश में सदस्यता अभियान का पहला चरण 30 सितंबर तक होगा। अभियान के तहत 1 सिम से 1ही व्यक्ति पार्टी का सदस्य बनेगा। इस बार ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन सदस्य भी बन जाएंगे।
डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता प्रदेशभर में घर-घर जाकर BJP की रीति और नीति से आमजन के बारे में बताएंगे और BJP के सदस्य बनाएंगे। इस अभियान के अनुसार हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…