नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर बयानबाजी तेज है। जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक आलिम मौलाना कारी इसहाक गोरा ने इस कानून को लेकर बयान दिया है। उन्होंने इस बिल को पूरी तरह मुसलमानों के खिलाफ बताया है। मौलाना ने वक्फ संपत्ति को अल्लाह की संपत्ति बताया। कहा कि इसका गलत इस्तेमाल मुसलमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मौलाना इसहाक गोरा ने वक्फ संपत्ति हड़पने को सीधे अल्लाह से जंग का ऐलान जैसा बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वक्फ संपत्ति पर कब्जा ज़माना चाहते हैं, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार वक्फ संपत्ति से छेड़छाड़ न करे तो बेहतर रहेगा। वक्फ संपत्ति का उपयोग मदरसों, स्कूलों, अस्पतालों और यतीमखानों के लिए है न कि किसी ख़ास उद्देश्य के लिए। अगर वक्फ संपत्ति को लेकर सदन में बिल पास हो गया तो हम सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।
भाजपा नेता चौधरी अजीत सिंह ने मौलाना पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वक्फ संपत्ति अल्लाह की है तो पहिए ये लोग कागज दिखाएं। देश की संपत्ति किसी धर्म विशेष की नहीं है। वक्फ संपत्तियों पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है , सरकार अब इसे मुक्त करेगी। आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कोई साधारण संस्था नहीं है बल्कि हमारे लिए हमारा धार्मिक कर्तव्य है। भारत में 25 करोड़ मुसलमान हैं। ये उनका भी देश हैं, उन्हें यहां से कोई नहीं निकाल सकता। यह लोग यहीं पर रहेंगे।
हिंदुओं ने मुसलमानों का इलाज कर दिया? कांग्रेस सांसद बोले वक्फ हमारे लिए फर्ज हर हद से गुजर जायेंगे
एक से बढ़कर एक! ये 7 दिग्गज बीजेपी नेता अब मंत्री बनकर AAP की खड़ी करेंगे खाट, केजरीवाल की हालत पतली