• होम
  • राज्य
  • आग से खेल रहे हो अल्लाह मार देगा! दिल्ली की सड़कों पर भारत के मुसलमान, वक्फ पर अब आर-पार की लड़ाई

आग से खेल रहे हो अल्लाह मार देगा! दिल्ली की सड़कों पर भारत के मुसलमान, वक्फ पर अब आर-पार की लड़ाई

दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार, 17 मार्च को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान नेताओं ने वक्फ के लिए बनाई गई जेपीसी और केंद्र पर जमकर हमला बोला।

Jantar Mantar Protest
  • March 17, 2025 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 22 hours ago

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार, 17 मार्च को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान नेताओं ने वक्फ के लिए बनाई गई जेपीसी और केंद्र पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने पूरे देश में आंदोलन करने की धमकी दी।

अल्लाह मार देगा

बीजू जनता दल से सांसद मोहिबुल्लाह खान ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे सुझाव को जेपीसी ने नहीं माना। ये मुसलमानों के धर्म में क्यों घुसना चाहते हैं। इन्हें हमारे धर्म में घुसने की जरूरत ही क्या है? हमारी कौम के अंदर सरकार घुसने की कोशिश कर रही है, इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। आप लोग आग से खेल रहें हैं और आगे चलकर अल्लाह आपको मार देगा। आपको मालूम नहीं है कि अल्लाह की लाठी में आवाज नहीं होती है।

असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे

दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहे इस प्रदर्शन में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई विपक्षी सांसद पहुंचे हुए हैं। मुस्लिम संगठनों और नेताओं का कहना है कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 प्रॉपर्टीज पर सरकार के कंट्रोल को बढ़ा देगा। नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर विधेयक पेश हुआ तो आगे फिर अच्छा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक 2024 संसद में पेश कर सकती है।

मोदी का पॉडकास्ट देखकर बेकाबू हुए डोनाल्ड ट्रंप, उठाया ऐसा कदम पूरी दुनिया दंग