नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बरेली का ये मामला बेहद चौंका देने वाला है. जहां गोद भराई की रस्म होने के बाद होने वाली दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. जब उससे ऐसा करने की वजह पूछी गई तो उसने होने वाले पति से अकेले में बात की और उसके रूप को […]
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बरेली का ये मामला बेहद चौंका देने वाला है. जहां गोद भराई की रस्म होने के बाद होने वाली दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. जब उससे ऐसा करने की वजह पूछी गई तो उसने होने वाले पति से अकेले में बात की और उसके रूप को इसके पीछे का कारण बताया.
दूल्हे से अकेले में बात करते हुए दुल्हन ने बताया- ‘ना तुम सुंदर हो, ना ज्यादा पढ़े लिखे, साथ ही रंग भी तुम्हारा काला है. मेरी सहेलियां मजाक बनाएंगी. इसलिए मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती’.अच्छा होगा तुम शादी ने इनकार कर दो. नहीं मैं शादी के बाद भाग जाऊंगी. इससे तुम्हारी और तुम्हारे घरवालों की बदनामी होगी.’ ऐसा सुनते ही दूल्हे के होश उड़ गए. दूल्हे ने भी तुरंत शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे के इनकार से दुल्हन पक्ष के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया. उन्होंने दूल्हे पक्ष का सारा सामान छीन लिया और दूल्हे के परिजनों और सभी महमानों के साथ बदसलूकी भी की.
बता दें, ये शादी दहेज़ ना लेने की शर्त पर तय की गई थी. जब छह माह पहले युवक और युवती का रिश्ता तय हो गया था. जब गोद भराई की रस्म के लिए युवक लड़की के घर आया तो लड़की ने उससे काला और कम पढ़ा लिखा होने के कारन शादी करने से इनकार किया. युवती ने यहां तक कहा कि यदि उसकी शादी उससे हुई तो वह घर छोड़ देगी. इसपर दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया. लेकिन ये बात दुल्हन पक्ष को भाई नहीं और उन्होंने दूल्हे के परिजनों को झूठे मुक़दमे में फ़साने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष ने लड़के वालों से 2 लाख की मांग भी की.
जब वह नहीं मानें तो उनका सारा सामान छीन लिया गया. आखिर में न्याय पाने के लिए दूल्हे पक्ष को अदालत की शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ कर अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस