Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी के बंटेंगे तो कटेंगे बयान को RSS का मिला समर्थन, बोले- तोड़ने का काम जारी

योगी के बंटेंगे तो कटेंगे बयान को RSS का मिला समर्थन, बोले- तोड़ने का काम जारी

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर अब संघ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. संघ ने अपने बयान में कहा कि हिंदू को तोड़ने के लिए लोग ऐसे काम कर रहे हैं. लोक कल्याण के लिए हिंदू में एकता होना जरूरी है. मथुरा में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले […]

Advertisement
CM YOGI (2)
  • October 26, 2024 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर अब संघ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. संघ ने अपने बयान में कहा कि हिंदू को तोड़ने के लिए लोग ऐसे काम कर रहे हैं. लोक कल्याण के लिए हिंदू में एकता होना जरूरी है. मथुरा में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर हिंदू समाज में एकता नहीं रहेगी. तो आजकल की भाषा में बोले तो बंटेंगे तो कटेंगे. उन्होंने कहा कि समाज में जाति-भाषा आगड़ा- पिछड़ा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे. इसलिए हिंदू समाज में एकता बहुत जरूरी है. हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण सबसे जरूरी है. ये सबको सुख प्रदान करेगी. हिंदुओं को तोड़ने के लिए कई शक्तियां काम कर रही हैं. उन्हें समय रहते आगाह करना जरूरी है.

हिंदू समाज अपनी रक्षा करे

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि कई जगहो से धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दुर्गा पूजा और गणेश विसर्जन के दौरान हमले हुए हैं. हिंदू समाज अपनी संगठित होकर रहे और अपनी रक्षा करे.

केरल के वायनाड में जब लैंडस्लाइड हुई थी. तब 1000 स्वयंसेवक सेवा के करने के लिए उतरे थे. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम सबकी समान रूप से मदद की. मुस्लिम लोगों की मृत्यु हुई तो उनके पंरपराओं के अनुसार स्वयंसेवकों ने उनका अंतिम संस्कार किया.

पीएम ने भी समर्थन किया था

सीएम योगी ने इस साल आगरा में कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं. राष्ट्र तभी मजबूत बनेगा. बांग्लादेश में जो हो रहा है. वो देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. अगर बंटेंगे तो कटेंगे. मिलकर रहेंगे सुरक्षित रहेंगे. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के ठाणे में योजनाओं के शिलान्यास के बाद हुई जनसभा में कहा था कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा. परंतु बाकि लोग आसानी से बंट जाएंगे. हमें ये याद रखना जरूरी है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल तो सजाएंगे.

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव गुट ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार

Advertisement