Inkhabar logo
Google News
मुस्लिम इलाके में योगी की दहाड़, दी ऐसी चेतावनी कि कांप गए सभी

मुस्लिम इलाके में योगी की दहाड़, दी ऐसी चेतावनी कि कांप गए सभी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर के सीसामऊ पहुंचे हुए थे। सीसामऊ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और इसपर उपचुनाव होना है। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ऐसी चेतावनी दी कि हड़कंप मच गया। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि यूपी में सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा लेकिन किसी को गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने की छूट नहीं है।

योगी ने बढ़ाई दंगाइयों और पत्थरबाजों की टेंशन

योगी के भाषण ने दंगाइयों और पत्थरबाजों की टेंशन बढ़ा दी है। सवाल उठता है कि आखिर योगी ने कानपुर में ऐसा क्यों कहा? दरअसल 3 जनवरी को 2022 को कानपुर में हिंसक घघटना के दौरान लोगों ने पत्थरबाजी की थी। सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और दंगा इनकी पहचान बन चुकी है।

लाल टोपी के काले कारनामें

सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि लाल टोपी’ वाले लोग ‘काले कारनामों’ के लिए जाने जाते हैं। मैं आप लोगों को ये अहसास दिलाने आया हूं कि सीसामऊ को सीसामऊ ही बना रहने दो। इनके विभाजनकारी नीति में नहीं फंसना है बल्कि विकास के लिए BJP को वोट दें।

‘लाल टोपी’ वाले लोग ‘काले कारनामों’ के लिए जाने जाते हैं… pic.twitter.com/gkPHWv7zTq

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2024

सपा का गढ़ है सीसामऊ

वैसे देखे तो कानपुर में 78 फीसदी हिंदू और करीब 20 फीसदी मुसलमान हैं लेकिन अगर सीसामऊ की बात करें तो यहां 56 फीसदी हिंदू और 42 फीसदी मुसलमान रहते हैं। मुस्लिम की संख्या अधिक होने के कारण सपा के लिए यह सीट हर बार जीतना आसान हो जाता है। यहां पर मुस्लिम कैंडिडेट ही विधायक बन रहा है।

 

हरियाणा: मोदी-शाह का मास्टर प्लान, नेताओं के बेटे बेटियों पर लगाएंगे दांव, 30 फीसद नये चेहरे

Tags

congressSisamausputtar pradeshUttar Pradesh by-electionYogi Adityanath
विज्ञापन