October 25, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुस्लिम इलाके में योगी की दहाड़, दी ऐसी चेतावनी कि कांप गए सभी
मुस्लिम इलाके में योगी की दहाड़, दी ऐसी चेतावनी कि कांप गए सभी

मुस्लिम इलाके में योगी की दहाड़, दी ऐसी चेतावनी कि कांप गए सभी

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 30, 2024, 9:04 am IST
  • Google News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर के सीसामऊ पहुंचे हुए थे। सीसामऊ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और इसपर उपचुनाव होना है। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ऐसी चेतावनी दी कि हड़कंप मच गया। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि यूपी में सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा लेकिन किसी को गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने की छूट नहीं है।

योगी ने बढ़ाई दंगाइयों और पत्थरबाजों की टेंशन

योगी के भाषण ने दंगाइयों और पत्थरबाजों की टेंशन बढ़ा दी है। सवाल उठता है कि आखिर योगी ने कानपुर में ऐसा क्यों कहा? दरअसल 3 जनवरी को 2022 को कानपुर में हिंसक घघटना के दौरान लोगों ने पत्थरबाजी की थी। सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और दंगा इनकी पहचान बन चुकी है।

लाल टोपी के काले कारनामें

सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि लाल टोपी’ वाले लोग ‘काले कारनामों’ के लिए जाने जाते हैं। मैं आप लोगों को ये अहसास दिलाने आया हूं कि सीसामऊ को सीसामऊ ही बना रहने दो। इनके विभाजनकारी नीति में नहीं फंसना है बल्कि विकास के लिए BJP को वोट दें।

सपा का गढ़ है सीसामऊ

वैसे देखे तो कानपुर में 78 फीसदी हिंदू और करीब 20 फीसदी मुसलमान हैं लेकिन अगर सीसामऊ की बात करें तो यहां 56 फीसदी हिंदू और 42 फीसदी मुसलमान रहते हैं। मुस्लिम की संख्या अधिक होने के कारण सपा के लिए यह सीट हर बार जीतना आसान हो जाता है। यहां पर मुस्लिम कैंडिडेट ही विधायक बन रहा है।

 

हरियाणा: मोदी-शाह का मास्टर प्लान, नेताओं के बेटे बेटियों पर लगाएंगे दांव, 30 फीसद नये चेहरे

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन