नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में पति-पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में जुटी थी.आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्सएप स्टेटस ने सभी को चौंका दिया था. हत्यारा चंदन वर्मा ने स्टेटस में लिखा था कि ‘5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द दिखाऊंगा.’
वह इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर पुलिस पर गोली चलाने वाला था. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. गोली चंदन के दाहिने पैर में लगी. पुलिस ने चंदन को तिलोई सीएचसी में भर्ती कराया है. चंदन पर अमेठी के अहोरवा भवानी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का आरोप है. मोहनगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अमेठी के एसपी अनुप कुमार सिंह ने कहा, ‘गुरुवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मुख्य आरोपी चंदन मौर्य को एसटीएफ ने जेवर टोल प्लाजा के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का महिला से पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध था. पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था. इस कारण वह तनाव में था. इसलिए उसने गुरुवार को वारदात को अंजाम दिया. उसने एक ही परिवार के चार लोगों (पति, पत्नी और उनके दो बच्चों) की गोली मारकर हत्या कर दी.
एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी चंदन मौर्य को एसटीएफ ने जेवर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया है कि महिला से उसका प्रेम संबंध था. इस कारण वह तनाव में था. उसने तनाव में आकर यह अपराध किया.
एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जेवर टोल प्लाजा के पास से उस वक्त पकड़ा गया, जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था. घटना के बाद उसने खुद को मारने की कोशिश की लेकिन गोली मिस हो गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला से प्रेम प्रसंग के चलते वह तनाव में था. खुद पर नियंत्रण न रख पाने के कारण, जो भी उसके सामने आया, उसने उसे गोली मार दी.
Also read…
हरियाणा की 90 सीटों पर वोटिंग शुरू, 1031 उम्मीदवारों का होगा फैसला
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…