Inkhabar logo
Google News
अमेठी कांड के आरोपी चंदन का योगी की पुलिस ने किया एनकाउंटर, अस्पताल में तड़प रहा दरिंदा

अमेठी कांड के आरोपी चंदन का योगी की पुलिस ने किया एनकाउंटर, अस्पताल में तड़प रहा दरिंदा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में पति-पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में जुटी थी.आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्सएप स्टेटस ने सभी को चौंका दिया था. हत्यारा चंदन वर्मा ने स्टेटस में लिखा था कि ‘5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द दिखाऊंगा.’

मोहनगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

वह इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर पुलिस पर गोली चलाने वाला था. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. गोली चंदन के दाहिने पैर में लगी. पुलिस ने चंदन को तिलोई सीएचसी में भर्ती कराया है. चंदन पर अमेठी के अहोरवा भवानी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का आरोप है. मोहनगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अमेठी के एसपी अनुप कुमार सिंह ने कहा, ‘गुरुवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मुख्य आरोपी चंदन मौर्य को एसटीएफ ने जेवर टोल प्लाजा के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था.

महिला से प्रेम संबंध

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का महिला से पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध था. पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था. इस कारण वह तनाव में था. इसलिए उसने गुरुवार को वारदात को अंजाम दिया. उसने एक ही परिवार के चार लोगों (पति, पत्नी और उनके दो बच्चों) की गोली मारकर हत्या कर दी.

आरोपी ने जुर्म कबूला

एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी चंदन मौर्य को एसटीएफ ने जेवर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया है कि महिला से उसका प्रेम संबंध था. इस कारण वह तनाव में था. उसने तनाव में आकर यह अपराध किया.

खुद को भी मारने की कोशिश

एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जेवर टोल प्लाजा के पास से उस वक्त पकड़ा गया, जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था. घटना के बाद उसने खुद को मारने की कोशिश की लेकिन गोली मिस हो गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला से प्रेम प्रसंग के चलते वह तनाव में था. खुद पर नियंत्रण न रख पाने के कारण, जो भी उसके सामने आया, उसने उसे गोली मार दी.

Also read…

हरियाणा की 90 सीटों पर वोटिंग शुरू, 1031 उम्मीदवारों का होगा फैसला

Tags

accused arrested chandanamethiAmethi CrimeAmethi killing 4 peopleamethi murderinkhabartoday inkhabar hindi newsup policeUP police arrest
विज्ञापन