Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी की मुस्लिम बिटिया ने राहुल के छुड़ाए पसीने, रातों-रात किया ऐसा काम भारी टेंशन में कांग्रेस

योगी की मुस्लिम बिटिया ने राहुल के छुड़ाए पसीने, रातों-रात किया ऐसा काम भारी टेंशन में कांग्रेस

लखनऊ। हिमाचल प्रदेश के बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल सुक्खू सरकार ने उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजा है। इसके बाद इल्मा ने रातों रात अपना पूरा सामान समेट लिया और मां के साथ उत्तर प्रदेश आ गईं। कहा जा रहा है कि इल्मा अफरोज ने कांग्रेस विधायक राम कुमार […]

Advertisement
Ilma Afroz
  • November 14, 2024 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। हिमाचल प्रदेश के बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल सुक्खू सरकार ने उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजा है। इसके बाद इल्मा ने रातों रात अपना पूरा सामान समेट लिया और मां के साथ उत्तर प्रदेश आ गईं। कहा जा रहा है कि इल्मा अफरोज ने कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी की कार का चालान काटा था। इस बात से विधायक जी भड़क गए और SP को छुट्टी पर भेज दिया गया। इल्मा अब अपनी मां के साथ अपने घर मुरादाबाद आ गई है।

जानिए पूरा मामला

इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव चल रहा था। इसके बाद उनपर कई आरोप लगाए गए। बीते दिनों इल्मा ने विधायक की पत्नी कुलदीप कौर की गाड़ियों का चालान काटा, इससे कांग्रेस नेता नाराज हो गए। साथ ही एक स्क्रैप कारोबारी पर भी इल्मा शिकंजा कस रही थी, जो कांग्रेस विधायक का करीबी बताया जाता है। विधायक का करीबी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर बद्दी में गोलियां चलाई गई थीं। जांच में यह बात सामने आई कि राम किशन ने खुद ही ये गोलियां चलवाई है। उसे गन लाइसेंस चाहिए था लेकिन पिछले रिकॉर्ड देखते हुए SP ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी। इल्मा अफरोज पर कांग्रेस की तरफ से दबाव बनाया गया लेकिन वो सत्ता के सामने झुकी नहीं।

नहीं झुकी इल्मा

इल्मा अफरोज बीते बुधवार को CM के साथ मीटिंग करने पहुंचीं थीं। बड़े नेताओं और अफसरों के सामने झुकने के बदले वो अपना मेडल और ख़िताब समेटकर यूपी आ गईं। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाये थे कि इल्मा ने मुस्लिमों को थोक में लाइसेंस दिये थे लेकिन राइट टू इन्फॉर्मेशन में खुलासा हुआ है कि अपने 9 महीने के कार्यकाल के दौरान इल्मा अफरोज ने कुल 50 गन लाइसेंस दी। इसमें से 48 हिन्दू और 2 मुस्लिम को दिए गए। यहां भी कांग्रेस के झूठ की हवा निकल गई।

राहुल से सीधा सवाल

इधर बीजेपी इस कांड से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। यहां तक कि कांग्रेस को सपोर्ट करने वाले कई बड़े सोशल मीडिया हैंडल इल्मा के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। सीधे राहुल गांधी से सवाल किया जा रहा है कि क्या उन्हें और उनकी पार्टी को एक ईमानदार पुलिस अफसर की बेबाकी पसंद नहीं आई। बीजेपी नेता कौसर जहां ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम का वोट चाहिए, उनकी बेहतरी के लिए वो कुछ नहीं करते हैं।

 

 

पप्पू यादव को उड़ाने की धमकी, क्या बाबा सिद्दीकी वाला होगा हाल, कुरियर से भेजी चिट्ठी

शुक्र करेंगे शनि की इन 4 राशियों में गोचर, व्यवसाय में होगा परिवर्तन, धन लाभ से लेकर प्रेम जीवन होगा सुखमय

IND Vs SA: तिलक वर्मा के तूफानी शतक के सामने अफ्रीकी टीम ने टेके घुटने, तीसरे टी20 में भारत की धांसू जीत

 

 

Advertisement