घूम-घूम कर महाकुंभ का निमंत्रण बाटेंगे योगी के मंत्री, कार्यक्रम में ये स्टार बिखेरेंगे जलवा

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश की कमान संभालेंगे तो वहीं मंत्री एके शर्मा कुंभ का निमंत्रण लेकर गुजरात जाएंगे.आपको बता दें कि आस्था के महापर्व का आयोजन 13 जनवरी से होगा.

Advertisement
घूम-घूम कर महाकुंभ का निमंत्रण बाटेंगे योगी के मंत्री, कार्यक्रम में ये स्टार बिखेरेंगे जलवा

Shikha Pandey

  • December 4, 2024 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

नई दिल्ली: यूपी के प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.इस बीच कल गुरुवार से प्रदेश के मंत्री महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण लेकर दूसरे राज्यों का दौरा करेंगे.डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण, जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है.

अलग- अलग नेता को मिली कमान

 

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश की कमान संभालेंगे जबकि मंत्री एके शर्मा कुंभ का निमंत्रण लेकर गुजरात जाएंगे. बता दें महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए कल से यानि 5 दिसंबर से 30 दिसंबर तक भ्रमण कार्यक्रम चलाया जाएगा. सीएम कार्यालय से मंत्रियों का राज्यवार दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. कुंभ को लेकर होने वाले रोड शो में खुद सीएम योगी शामिल हो सकते हैं. कुंभ को लेकर होने वाले रोड शो में खुद सीएम योगी शामिल हो सकते हैं

कार्यक्रम का आयोजन

 

प्रस्तावित योजना के मुताबिक इन सितारों की प्रस्तुति गंगा पंडाल में आयोजित की जाएगी.मेला क्षेत्र में स्थित गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा. इन सितारों की प्रस्तुति के लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय हुआ है. वहीं खास बात यह है कि भले ही महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. परंतु भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगी.

संगीतकार बिखेरेंगे जलवा

अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए गायक कैलाश खेर भी महाकुंभ में अपनी प्रस्तुति देने के लिए मौजूद रहेंगे. कैलाश खेर 18 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं 19 जनवरी की शाम सोनू निगम भी भक्तों के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं. इसी तरह 20 जनवरी को मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर, 31 जनवरी को कविता पौडवाल, 1 फरवरी को विशाल भारद्वाज, 2 फरवरी को ऋचा शर्मा, 8 फरवरी को जुबिन नौटियाल और 10 फरवरी को कई कलाकार प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढ़े: JK: श्रीनगर सेंट्रल जेल पर छापेमारी, पुलिस ने बरामद किए सेलफोन और टैबलेट समेत कई गैजेट

Advertisement