लखनऊ। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में शुरू हुआ सियासी तूफ़ान नहीं थम रहा है। बीजेपी में मची सियासी खींचतान के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सीएम योगी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। टिकैत ने भविष्यवाणी की है कि बहुत जल्द योगी का बुलडोजर पूरे देश में चलता हुआ दिखाई देगा।
मंगलवार को बड़ा दावा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी के चक्रव्यू में जो एक बार फंस गया वो इसमें से कही नहीं जायेगा। ये आपस में बयान देकर देखते रहते हैं कि कौन किसके साथ है? जो इसमें से निकलता हुआ दिखाई देते हैं उसे ये मारते हैं। भाजपा नेताओं की भ्रूण हत्या करते हैं। योगी अभी कही नहीं जा रहे हैं। ये 2.5 साल बाद दिल्ली जायेंगे।
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि 2.5 साल बाद यूपी के सीएम योगी दिल्ली जायेंगे और गृह मंत्री बनेंगे। फिर योगी का बुलडोजर पूरे देश में चलेगा। बाबा अपने बुलडोजर से लोगों को डराने का काम करेंगे। अभी ये कही नहीं जा रहे हैं। टिकैत ने ऐसे समय में यह बयान दिया है, जब यूपी के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच में जबरदस्त सियासी उठा पटक देखने को मिल रही है।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर योगी घेरे में हैं। 2019 चुनाव में जहां भाजपा ने 62 सीटें जीती थी तो वहीं 2024 में महज 33 सीटों पर सिमट गई। समाजवादी पार्टी ने अकेले ही 37 सीटों पर कब्ज़ा किया। नतीजों के बाद से सीएम योगी निशाने पर हैं। उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक धड़ा उन्हें ख़राब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।
योगी का पत्ता काटने को बेचैन केशव प्रसाद, बड़ा प्लान बनाने में जुटे ?
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…