Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी ने जीता महिलाओं का दिल, कर दिखाया ऐसा कुछ फिर खिलेगा कमल, अखिलेश की लगी वाट!

योगी ने जीता महिलाओं का दिल, कर दिखाया ऐसा कुछ फिर खिलेगा कमल, अखिलेश की लगी वाट!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो हुआ. एक हफ्ते के अंदर सीएम योगी का यह दूसरा कानपुर दौरा था. यह रोड शो बजरिया चौराहे से शुरू हुआ और काफिला संगीत टॉकीज तक गया। उनके 2 किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो में सीएम योगी के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ […]

Advertisement
Yogi won the hearts of women, did something like this, the lotus will bloom again, Akhilesh is worried!
  • November 16, 2024 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो हुआ. एक हफ्ते के अंदर सीएम योगी का यह दूसरा कानपुर दौरा था. यह रोड शो बजरिया चौराहे से शुरू हुआ और काफिला संगीत टॉकीज तक गया। उनके 2 किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो में सीएम योगी के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी नजर आए.इस दौरान सीएम के काफिले में 500 महिलाएं भी नजर आईं.

 

दावा कर रही थीं

 

कमल के फूल से बनी साड़ियां पहनकर ये महिलाएं सीएम योगी के समर्थन में निकलीं और सीसामऊ से बीजेपी की जीत का दावा कर रही थीं. इस रोड शो में महिलाओं समेत हजारों लोग सीएम के काफिले के साथ चलते दिखे. आपको बता दें कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में पहुंचे थे. रथ पर सवार सीएम योगी के काफिले पर लोग अपने घरों की छतों से फूल बरसाते भी दिखे. सीएम योगी के समर्थन में काफिले में शामिल लोगों ने बांटोगे तो काटोगे के नारे भी लगाए.

 

पोस्टर लगाए गए

 

बता दें कि सीएम के इस रोड शो के दौरान बाजार बंद रखा गया. जगह-जगह ‘एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे, बंटोगे तो बंट जाओगे’ के पोस्टर लगाए गए। जैसे-जैसे सीएम का काफिला आगे बढ़ रहा था, उनके समर्थकों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी. उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसे लेकर सीएम योगी लगातार प्रदेश भर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं.

 

चुनौती से कम नहीं

 

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन यूपी में काफी निराशाजनक रहा. वहीं, विपक्षी दलों का प्रदर्शन शानदार रहा. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस उपचुनाव में जीत की जिम्मेदारी सीएम योगी पर है. ये उपचुनाव योगी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. वहीं उपचुनाव के बाद ही बीजेपी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएगी.

 

ये भी पढ़ें: मौलाना ने BJP को ललकारा, फिर मुस्लिम से की अपील, हिंदू-मुसलमान को बांटने की थी साजिश!

Advertisement