ITVManch: देश के अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए ITV नेटवर्क ने एक बार फिर से ‘मंच’ का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा विपक्ष से भी कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। सबसे बड़े सियासी मंच पर हम सत्ता और विपक्ष से बेबाकी से सवाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपनी बात रखते हुए मोदी सरकार को घेरा।
पवन खेड़ा ने मंच पर यूपी में चल रहे सियासी घमासान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये खुद को राजा मानने लगे थे। वो जो इनकी ऐंठ थी, उसे हमने निकाल दिया। इनकी ऐंठ आगे योगी जी भी निकाल सकते हैं। देखिये नागपुर, लखनऊ और दिल्ली में कही भी तूफ़ान आ सकता है। मणिपुर में आग लगी थी और ये चुप रहे। राहुल गांधी के कहने पर अब ये बोलने लगे हैं। मोदी जी अब मैनेजर हो गए हैं और राहुल गांधी लीडर हैं।
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी जीत कर भी हार गए और हम हार कर भी जीत गए। देश का नेतृत्व इस चुनाव में पूरी तरह से बदल गया है। एक आदमी प्रधानमंत्री के पद पर है लेकिन देश के दिलों पर राहुल गांधी राज करते हैं। मोदी जी 10 साल से अपने मन की बात बोल रहे हैं। कभी हमारे और जनता के मन की बात भी बोल दें। नेहरू जी ने ये किया, वो किया। ये सब सुन-सुनकर तो सबके कान पक गए। मोदी जी से संघ के लोग भी परेशान हो गए हैं।
नीतीश सरकार को SC से बड़ा झटका, 65% आरक्षण आदेश पर लगा रहेगा रोक
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने दावा किया है कि…
कई एक्टर्स ने भी इस पर खुलकर बात की है. उन्हीं में से एक हैं…
आतिशी नामांकन भरने के साथ-साथ रोड शो भी करेंगी। कालका माई से आशीर्वाद लेने के…
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने LAC के पास युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है।…
अमृत स्नान करने के लिए विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं।…
अभिषेक शर्मा के मुताबिक यह घटना इंडिगो और उसके स्टाफ के व्यवहार से जुड़ी है.…