लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अपने पीएम बनने के सवाल पर जवाब दिया है। साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि उनका केंद्रीय नेताओं से किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। सीएम योगी से जब पूछा गया कि एक बड़ा तबका आपको प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता है तो इस पर उन्होंने साफ़-साफ़ शब्दों में जवाब दिया।

पीएम बनेंगे योगी?

प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। फिलहाल तो हम यहां काम कर रहे हैं लेकिन असल में मैं हूं एक योगी। जब तक यहां हूं, तब तक काम कर रहा हूं। लेकिन इसकी भी एक समय सीमा होगी। सीएम योगी ने इस दौरान केंद्रीय नेताओं से तकरार की खबरों पर भी जवाब दिया है।

केंद्र तय करेगा टिकट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस तरह के बयान देते हैं कि लखनऊ और दिल्ली में भिड़ंत चल रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी जब 75 के हो जायेंगे तो वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे। वहीं सीएम योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। इसका जवाब देते हुए योगी ने कहा कि मतभेद होने की बातें कहां से आती हैं? मैं यहां पर पार्टी के कारण ही तो बैठा हूं। केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद करके क्या मैं यहां पर बैठा रह सकता हूं। दूसरी बात ये है कि टिकट वितरण केंद्र तय करेगा। संसदीय बोर्ड में सबकी चर्चा होती है।

योगी का किसी से क्या लड़ाई-झगड़ा

आपको बता दें कि इससे पहले एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में योगी ने कहा था कि मेरे समीकरण केंद्र से क्यों ख़राब होंगे? प्रधानमंत्री हमारे नेता है। हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों का पालन करते हैं। अफवाहों में पड़ेंगे तो कुछ नहीं कर पाएंगे। अफवाहों की परवाह किये बिना हम अपनी राह पर चल रहे हैं। मैं तो योगी हूं मेरा किसी से क्या लड़ाई-झगड़ा?

 

हिंदू लड़कियों की न्यूड फोटो देखकर बौखला जाता था अब्दुल, होटल में बुलाकर बनाता था अप्राकृतिक संबंध, बीबी ने ऐसे खोली शौहर की पोल

शादी के बहाने से यहां बार-बार बेची जाती हैं बेटियां, पति के साथ में दूसरे मर्द भी आकर बनाते हैं संबंध