कश्मीर पहुंचे योगी ने काटा ग़दर, कह दी ऐसी बात कि सुनकर पाकिस्तानियों की पैंट हुई गीली

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ पहली बार चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। रामगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। साथ ही विपक्ष पर आरोप लगाया कि वो पाकिस्तान के साथ मिलीभगत कर रखे हैं। योगी ने कहा कि आप लोग धैर्य रखिए। शांतिपूर्ण चुनाव के बाद जैसे ही भाजपा सत्ता में वापसी करेगी तो पीओके भी हमारा हिस्सा बनने वाला है।

पाकिस्तान में हलचल तेज

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान में हलचल तेज है। वो अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहां के लोग 500 रुपये किलो आटा खाने को मजबूर है। यहां भारत में प्रधानमंत्री मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। पाकिस्तान एक डूबता हुआ जहाज है। वह डूब रहा है जबकि भारत आगे बढ़ रहा है।

PoK फिर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होने वाला है… pic.twitter.com/25RgUaAfux

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2024

भिखारी हो गया पाकिस्तान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि एक तरफ भारत है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान। वहाँ पर खाने की कमी है। इस वजह से स्वाभाविक है कि भिखारी खुद को संभाल नहीं पा रहा। वहाँ खाने के लाले पड़े हुए हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में उससे अलग होने की आवाज उठ रही है।

 

त्रिशूल से अफजाल अंसारी का जय सियाराम कर देते! मुख़्तार के भाई पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत

 

Tags

CM YogiPakistanisYogi in Kashmir
विज्ञापन