Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के 7 दिन बाद पहली बार योगी सरकार एक्शन में आई है। यूपी सरकार ने SDM, CO, इंस्पेक्टर समेत 6 अफसरों को निलंबित कर दिया है। SIT की रिपोर्ट देखने के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की। बता दें कि SIT ने सोमवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 900 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद यह एक्शन लिया गया है।
सरकार ने इस मामले में SDM रविंद्र कुमार, CO आनंद कुमार के साथ-साथ इंस्पेक्टर, तहसीलदार और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। SIT ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस हादसे में साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसकी गहनता से जांच होनी जरूरी है। आयोजकों की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया। वरिष्ठ अधिकारियों को आयोजन की जानकारी तक नहीं दी गई थी।
बता दें कि हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद बाबा फरार हो गया। सीएम योगी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियो संग बैठक की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हादसा साजिश जैसा है। हमने कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए लेकिन इस तरह की चीजें नहीं हुईं। हादसे में जो दोषी होंगे, उन्हें नहीं बख्शा जायेगा।
चुनौती को चुनौती देना मेरे DNA में…. मॉस्को में भारतीयों के सामने पीएम मोदी
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…