Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के 7 दिन बाद पहली बार योगी सरकार एक्शन में आई है। यूपी सरकार ने SDM, CO, इंस्पेक्टर समेत 6 अफसरों को निलंबित कर दिया है। SIT की रिपोर्ट देखने के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की। बता दें कि SIT ने सोमवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 900 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद यह एक्शन लिया गया है।
सरकार ने इस मामले में SDM रविंद्र कुमार, CO आनंद कुमार के साथ-साथ इंस्पेक्टर, तहसीलदार और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। SIT ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस हादसे में साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसकी गहनता से जांच होनी जरूरी है। आयोजकों की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया। वरिष्ठ अधिकारियों को आयोजन की जानकारी तक नहीं दी गई थी।
बता दें कि हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद बाबा फरार हो गया। सीएम योगी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियो संग बैठक की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हादसा साजिश जैसा है। हमने कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए लेकिन इस तरह की चीजें नहीं हुईं। हादसे में जो दोषी होंगे, उन्हें नहीं बख्शा जायेगा।
चुनौती को चुनौती देना मेरे DNA में…. मॉस्को में भारतीयों के सामने पीएम मोदी
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…