लखनऊ। बहराइच हिंसा के 7 दिन हो चुके हैं। हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर है, विपक्ष योगी सरकार को घेर रहा है। इसी बीच सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बहराइच घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। इलाज करें […]
लखनऊ। बहराइच हिंसा के 7 दिन हो चुके हैं। हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर है, विपक्ष योगी सरकार को घेर रहा है। इसी बीच सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बहराइच घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उपचुनाव को लेकर मुरादाबाद के कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपको दिखाई नहीं देता कि वहां आपकी पहचान लिबास से होती है। बहराइच के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। साथ ही उनका भी एनकाउंटर होना चाहिए जिन्होंने आपको दुकानें फूंक दी। आपके घरों में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की। दंगाई सिर्फ दंगाई होते हैं उन्हें किसी धर्म से मत जोड़ो। जिन्होंने दुकान फूंकी है उनका भी इलाज होना चाहिए।
पूरा मामला हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव का है। रविवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ पर महराजगंज बाजार में मुसलमानों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने 20 राउंड फायरिंग की। इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है। राम गोपाल की शादी को सिर्फ 4 महीने हुए थे। परिजन आरोप लगा रहे कि मुसलमानों की भीड़ ने खींचकर बाहर निकाला और फिर गोली मार दी।
नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे