विदेश में जाकर भारत को गाली दे रहे राहुल को योगी ने भयंकर धोया, लोगों ने जमकर लगाए ठहाके

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जींद के नरवाना में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लपेटे में लिया। उन्होंने राहुल पर अमेरिका में जाकर भारत को गाली देने का आरोप लगाया और कहा कि नेता विपक्ष ने सिखों का अपमान किया है। जनता को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि इनकी सरकार में सिखों का नरसंहार हुआ था और ये अमेरिका में जाकर भारत का अपमान करते हैं।

तुम बंटोगे तो कटोगे

योगी ने आगे कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि बंटोगे तो कटोगे। इसलिए एक रहो और नेक रहो। राहुल से ये उम्मीद मत करो कि वो तुम्हरे धर्म की रक्षा करेंगे और उसका अपमान नहीं करेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए। योगी ने कहा कि कांग्रेस क्षेत्र और भाषा के आधार पर देश को बांटने वाली पार्टी है। राहुल जब नानी के घर इटली जाते हैं तो भारत को कोसेंगे। देश में संकट आता है तो इनको नानी याद आती है। तब इनको भारत की 140 करोड़ जनता की याद नहीं आती।

जो कांग्रेस वर्ष 1984 में सिख बंधुओं की हत्या के लिए कटघरे में खड़ी है…

इसको कभी बर्दाश्त मत करना, स्वीकार मत करना, एक सिरे से खारिज करो, यह अपनी अंतिम श्वास गिन रही है।

इसे ऑक्सीजन दोगे, तो इसका विषबेल तेजी के साथ फैलकर फिर से देश के अंदर दंगे कराएगा… pic.twitter.com/roQDVcSwt7

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024

कांग्रेस ने श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर बनने में रोड़े अटकाए…

राहुल गांधी ने सिखों को गाली दी…

कांग्रेस, भारत के महान गुरुओं की परंपरा का अपमान करती है… pic.twitter.com/8dbCo2Jvzd

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024

बीजेपी को वोट करने की अपील

सीएम योगी ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर व मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने पिछले 10 सालों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। आप भी जाति, मजहब से ऊपर उठकर बीजेपी को चुने। वर्तमान और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। बता दें कि नरवाना से बीजेपी ने कृष्ण बेदी को चुनावी मैदान में उतारा है।

 

राहुल को योगी ने याद दिलाई नानी, भरी सभा में बोल दी ऐसी बात गुस्से से तिलमिला उठेंगे कांग्रेसी

Tags

cm yogi adityanathHaryana ElectionJindNarwanaRahul Gandhi
विज्ञापन