लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जींद के नरवाना में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए। योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी न तो किसानों को खुश कर सकती है और न ही वो व्यापारियों का भला कर सकती […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जींद के नरवाना में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए। योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी न तो किसानों को खुश कर सकती है और न ही वो व्यापारियों का भला कर सकती है। सीएम योगी ने इस दौरान राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।
योगी ने कहा कि कांग्रेस क्षेत्र और भाषा के आधार पर देश को बांटने वाली पार्टी है। आपने राहुल गांधी को देखा होगा कि जब देश में रहते हैं तो यूपी में आएंगे तो हरियाणा को कोसेंगे, केरल में जायेंगे तो यूपी को कोसेंगे। जब वो नानी के घर इटली जाते हैं तो भारत को कोसेंगे। देश में संकट आता है तो इनको नानी याद आती है। तब इनको भारत की 140 करोड़ जनता की याद नहीं आती। एक तरफ देश के खिलाफ शत्रुता का भाव रखने वाली कांग्रेस है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी है।
आपने राहुल गांधी का कार्य देखा होगा…
देश में जब संकट आता है, तब इनको ‘नानी’ याद आती है… pic.twitter.com/vRgm7bsWST
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024
सीएम योगी ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर व मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने पिछले 10 सालों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। आप भी जाति, मजहब से ऊपर उठकर बीजेपी को चुने। वर्तमान और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। बता दें कि नरवाना से बीजेपी ने कृष्ण बेदी को चुनावी मैदान में उतारा है।