लखनऊ: हमारे देश में मानसून शुरु हो चुका है. कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं लखनऊ में जमकर बारिश हुई. जिस वजह से काफी जगहों पर जलभराव देखने को मिला है. इसी दौरान वहां पर से बाइक से जा रहे युवक और युवती के साथ कुछ बदमाशों ने बदतमीजी की. वहीं कुछ […]
लखनऊ: हमारे देश में मानसून शुरु हो चुका है. कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं लखनऊ में जमकर बारिश हुई. जिस वजह से काफी जगहों पर जलभराव देखने को मिला है. इसी दौरान वहां पर से बाइक से जा रहे युवक और युवती के साथ कुछ बदमाशों ने बदतमीजी की. वहीं कुछ लोगों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
जब लोगों ने वीडियो को देखा, तो पुलिस के पेट्रोलिंग पर सवाल उठाना शुरु कर दिया. लोगों ने कहा कि जब पॉश इलाके में इस तरह की वारदात हो रही है, तो और इलाकों में क्या होता होगा. वहीं जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बाकी बचे आरोपियों की तलाश जारी हैं.
बता दें कि यह घटना ताज होटल के पास से गुजरने वाली सड़क के पास की है. जहां पर बाइक से गुजर रहे शख्स के साथ कुछ बदमाशों ने बदसलूकी हैं. हालांकि बाइक पर बैठा शख्स को बदमाशों ने पानी में गिरा दिया और कुछ बदमाशों उन पर पानी की बौछार करने लगे.
वहीं उनकी ज्यादा संख्या देखकर शख्स कुछ नहीं बोला और वहां पर से चुपचाप निकल गया. वहीं जब इस तरह की बदमाशी वहां पर किया जा रहा था, तो वहां पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
वायरल होने के बाद जब लोगों ने वीडियो को देखा तो सवाल उठाना शुरू कर दिया और बोले कि जब वीआईपी इलाके का ये हाल है, तो और इलाके का क्या हाल होगा. लोगों ने ये भी कहा कि बदमाशों ने गाली गलौज भी की हैं और साथ ही साथ छेड़खानी भी किए हैं.
इतना ही नहीं, वहां पर खड़ी कारों पर भी पत्थर फेंकने लगे. जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो वो गाड़ियों को घेरकर गाली गलौज करने लगे. वहीं जिस होटल के पास यह घटना हुई है, उस होटल में बड़े-बड़े वीआईपी लोग भी रुकते हैं.
ये सब नजारा कई घंटों तक चलता रहा, लेकिन एक भी पुलिस वाले वहां पर नजर नहीं आए.इस घटना से लखनऊ की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठना शुरू हो गया है. जब पुलिस पर सवाल उठाना शुरू हुआ, तो पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पवन और सुनील के रूप में हुई हैं.