Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी राज में चल रही है गुंडागर्दी, बच्चियों की हुई पिटाई, क्या आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर!

योगी राज में चल रही है गुंडागर्दी, बच्चियों की हुई पिटाई, क्या आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर!

लखनऊ: योगी का नाम लेते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. इनके राज में गुंडा थर्र-थर्र कांपते हैं. वहीं इसी तरह का मामला गोरखपुर जिले के कस्तूरबा गांधी छात्रावास से सामने आया है, जहां महिला वार्डन ने छात्रों की पिटाई की.   बच्चे ने की शिकायत   बता दें कि बच्चियों का सिर्फ इतना […]

Advertisement
योगी राज में चल रही है गुंडागर्दी, बच्चियों की हुई पिटाई, क्या आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर!
  • August 6, 2024 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: योगी का नाम लेते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. इनके राज में गुंडा थर्र-थर्र कांपते हैं. वहीं इसी तरह का मामला गोरखपुर जिले के कस्तूरबा गांधी छात्रावास से सामने आया है, जहां महिला वार्डन ने छात्रों की पिटाई की.

 

बच्चे ने की शिकायत

 

बता दें कि बच्चियों का सिर्फ इतना ही गलती था कि उन्होंने खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद ही महिला वार्डन को गुस्सा आ गया. वहीं छात्राओं की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि वार्डन छात्राओं की पिटाई कर रही है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Tiwari (@suniltiwari5646)

 

पिटाई की गई

 

बताया जा रहा है की छात्राओं का आरोप है कि उन्हें डाइट चार्ट के मुताबिक खाना नहीं दिया जाता है और जो खाना उन्हें दिया जाता है, तो उसकी क्वालिटी खराब होती है. उन्होंने जब इसकी शिकायत की, तो वार्डेन ने उनकी डंडे से पिटाई कर दी. वहीं चुपचाप से किसी छात्रा ने वीडियो बना लिया.

 

100 छात्राएं पढ़ती हैं

 

हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने जांच करने का आदेश दिया था. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद बीएसए ने आरोपी वार्डन की संविदा समाप्त करने की संस्तुति कर दी है. ये जो वायरल वीडियो है, वो जिले के खजनी में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है. यहां क्लास छह से आठ तक लगभग 100 छात्राएं पढ़ती हैं. बता दें कि ये एक आवासीय विद्यालय है. जहां पर कमजोर वर्ग की छात्राओं का ही एडमिशन लिया जाता है.

 

 

ये भी पढ़ें: मुस्लिम देशों के खिलाफ बोली कंगना, आखिर इतना गुस्सा क्यों, प्रदर्शनकारियों पर भी कसा तंज, मच सकता है बवाल…

 

 

Advertisement