Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी ने मुलायम के घर में घुसकर कर दिया ऐसा खेल, सिर पटकने लगे अखिलेश

योगी ने मुलायम के घर में घुसकर कर दिया ऐसा खेल, सिर पटकने लगे अखिलेश

लखनऊ। बीजेपी ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को पहली सूची जारी की। 9 सीटों पर होने वाले चुनाव में से 7 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। करहल से अनुजेश यादव को टिकट दिया गया है। बता दें कि अनुजेश सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं और रिश्ते में […]

Advertisement
Karhal
  • October 24, 2024 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। बीजेपी ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को पहली सूची जारी की। 9 सीटों पर होने वाले चुनाव में से 7 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। करहल से अनुजेश यादव को टिकट दिया गया है। बता दें कि अनुजेश सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं और रिश्ते में अखिलेश के भी बहनोई लगते हैं। अखिलेश ने इस सीट से अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को उतारा है।

अखिलेश के इस्तीफे से खाली

बता दें कि मैनपुरी की करहल सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद से खाली हुई थी। इस सीट से अखिलेश ने लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। सपा का गढ़ कही जाने वाली करहल सीट पर एक तरह अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप ताल ठोकेंगे तो दूसरी ओर अखिलेश के बहनोई अनुजेश यादव रहेंगे।

फूफा-भतीजे में होगी लड़ाई

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव ने करहल सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में अखिलेश कन्नौज से सांसद चुने गए। इसके बाद उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। अब इस सीट से अपने भतीजे को उम्मीदवार बनाया है लेकिन बीजेपी ने खेल करते हुए मुलायम परिवार के करीबी अनुजेश यादव को यहां से उतार दिया। मालूम हो कि रिश्ते में अनुजेश यादव तेज प्रताप यादव के फूफा लगते हैं। अब इस सीट पर फूफा बनाम भतीजा मुकाबला देखने को मिलेगा। करहल सीट की बात करें तो सपा का इसपर 1993 से ही कब्ज़ा है।

 

 

मोदी के गुजरात में सीता का ऐसा अपमान! सड़क पर उतरे हिंदुओं का तांडव देखकर कांप उठे मुसलमान

दिवाली पर पाकिस्तान ने कर दिया ऐसा ऐलान, सन्न रह गए भारत के 100 करोड़ हिंदू

 

Advertisement