लखनऊ। उत्तर प्रदेश उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। मैनपुरी की करहल सीट समाजवादी पार्टी की मजबूत गढ़ मानी जाती है। दो दिन पहले तक तो सपा इस सीट पर एकतरफा जीत रही थी लेकिन 24 अक्टूबर को भाजपा ने अनुजेश यादव को यहां से उतार दिया। अनुजेश अखिलेश के बहनोई लगते हैं और साथ में यादव भी हैं। इस तरह से बीजेपी ने यहां पर परिवार में सेंध भी लगा दिया और यादव कार्ड भी खेल दिया।
करहल सीट पर अब लड़ाई सपा-बीजेपी में न रहकर यादव बनाम यादव और परिवार के बीच में ही हो गई है। हालांकि वोटर्स अभी भी इमोशनली सपा से जुड़े हुए हैं। बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अखिलेश भी कमान संभाले हुए हैं। भतीजे तेज प्रताप के नामांकन के दौरान भी वो मौजूद रहे। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी लगातार चुनावी कैंपेनिंग कर रही हैं। सपा हर जगह जाकर मैसेज देने में लगी हुई है कि ये सीट हमारी थी, हमारा परिवार है और जीतना भी हमें ही है।
बता दें कि करहल सीट पर ओबीसी वोटर्स निर्णायक होते हैं। यहां 55 फीसदी ओबीसी, जनरल 20 फीसदी, मुस्लिम 5 फीसदी, SC 18 फीसदी, अन्य 2 प्रतिशत हैं। यहां 1.75 लाख महिला और 2.07 लाख पुरुष मतदाता हैं। बीजेपी इस बार यहां पर 2002 का फॉर्मूला से खेल रही है। यह फार्मूला सही हो गया तो रिजल्ट पर असर दिखाई दे सकता है। 22 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में यादव बनाम यादव फार्मूला अपनाकर भाजपा जीत चुकी है। उस समय सपा के अनिल यादव और भाजपा के सोबरन सिंह यादव के बीच जबरदस्त टक्कर हुआ था। मुलायम-शिवपाल सबने दिन रात मेहनत की लेकिन भाजपा के सोबरन यादव 952 वोट से जीत गए।
लड़की, मांस, शराब और…लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन ऐसे नियम, जानकर सुन्न हो जाएगा दिमाग
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…