बुलडोजर दिखाकर सबको डरा रहे योगी…अखिलेश ने अयोध्या रेप कांड पर फिर उठाए सवाल

नई दिल्ली। अखिलेश यादव सोमवार को जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और योगी सरकार को घेरा। अखिलेश ने अयोध्या रेप कांड पर कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी षड्यंत्र करना चाहती है। वो पहले दिन से ही सोच रहे हैं कि समाजवादियों को किस तरह से बदनाम किया जाए। खासकर मुस्लिमों को लेकर उनकी सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।

बुलडोजर दिखाकर डरा रहे योगी

अखिलेश ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ काम बिगाड़ना है। ये जानबूझकर डराने का काम करते हैं। ये बुलडोजर दिखाकर सबको डरा रहे हैं। पुलिस वालों को इन्होंने अपना कार्यकर्ता बना लिया है। जनता इन्हें सबक सीखाने के लिए तैयार हैं। आने वाले समय में इनको देखने को मिलेगा। अगर कोई ‘योगी’ लोकतंत्र और संविधान में विश्वास नहीं रखता तो वह ‘योगी’ नहीं हो सकता है।

#WATCH | On the Ayodhya gangrape case, Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, “BJP wants to start conspiracy before the elections. Their aim from the very first day has been to defame the socialists and especially their thinking about Muslims is undemocratic and… pic.twitter.com/tHR38qzjne

— ANI (@ANI) August 5, 2024

फिर की DNA टेस्ट की मांग

अखिलेश ने एक बार फिर से अयोध्या रेप कांड में DNA टेस्ट की मांग की। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का 2023 का संशोधित कानून है जिसमें कहा गया है कि अगर किसी के लिए 7 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है तो डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए। DNA टेस्ट की मांग में गलत क्या है? उनके परिवार के सदस्य भी कह रहे हैं कि पुलिस सच जानती हैं।

 

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को खूब सराहा.. Video

Tags

Ayodhya Rape CaseCM Yogiअखिलेश यादवअयोध्या रेप कांडजनेश्वर मिश्रा जयंतीबुलडोजर
विज्ञापन