Advertisement

पीएम मोदी को टक्कर दे रहे योगी…65 दिन में की 205 ताबड़तोड़ रैली

लखनऊ। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। शनिवार को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान संपन्न हो जाएंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ चर्चा में रहे। उनकी खूब डिमांड रही। कई राज्यों में उन्हें खासतौर पर बुलाया गया। योगी आदित्यनाथ ने धुआंधार प्रचार किया और […]

Advertisement
पीएम मोदी को टक्कर दे रहे योगी…65 दिन में की 205 ताबड़तोड़ रैली
  • May 31, 2024 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। शनिवार को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान संपन्न हो जाएंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ चर्चा में रहे। उनकी खूब डिमांड रही। कई राज्यों में उन्हें खासतौर पर बुलाया गया। योगी आदित्यनाथ ने धुआंधार प्रचार किया और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कड़ी टक्कर दी।

सीएम योगी की डबल सेंचुरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में डबल सेंचुरी मारी। 65 दिनों में उन्होंने 205 रैलियां और रोड शो किया। 27 मार्च से 30 मई तक सीएम योगी ने 204 चुनावी कार्यक्रम किए। जिसमें 169 जनसभा, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध सम्मेलन शामिल हैं। वहीं पीएम मोदी ने 206 रैली और रोड शो किया। सीएम योगी ने सिर्फ उत्तर प्रदेश में 159 सभाएं की है। पीएम मोदी ने यूपी में 32 जनसभा की तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने 38 जनसभाएं और रोड शो किए।

सीएम योगी की राज्यवार जनसभाएं-

बिहार- 9 जनसभा
महाराष्ट्र- 9 जनसभा
उत्तराखंड- 4 जनसभा
राजस्थान- 4 जनसभा, 2 रोड शो
छत्तीसगढ़- 3 जनसभा
प. बंगाल- 3 जनसभा
ओडिशा- 2 जनसभा
हरियाणा- 2 जनसभा
हिमाचल प्रदेश- 2 जनसभा
पंजाब- 2 जनसभा
मध्य प्रदेश- 1 जनसभा
दिल्ली- 1 जनसभा
जम्मू कश्मीर – 1 जनसभा
चंडीगढ़- 1 जनसभा

 

मुझे तिहाड़ जाने पर फख्र हैं…जानें जेल जाने से पहले ऐसा क्यों बोले केजरीवाल

Advertisement