लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। दरअसल कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदारों के असली नाम लिखे जाने के जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश पर अब सीएम योगी ने भी मुहर लगा दी है। प्रशासन के इस आदेश पर उत्तर प्रदेश में पहले से राजनीति गर्माई हुई है। विपक्ष इस फैसले को लेकर हमलावर है तो अब सीएम योगी इस मामले में फ्रंटफुट पर आ गए हैं। उन्होंने साफ़ कर दिया है कि कांवड़ियों के आस्था को लेकर यह निर्णय लिया गया है।
सीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगानी होगी। कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। सभी दुकानों और ठेलों पर नाम लिखा जाएं ताकि कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान ले रहे हैं।
बता दें कि सबसे पहले मुजफ्फरनगर पुलिस ने दुकानों के बाहर दुकानदारों को अपना नाम लिखने का निर्देश दिया था। इसे लेकर पुलिस का कहना था कि इससे कांवड़ यात्रियों में कंफ्यूजन नहीं होगा। पुलिस के इस आदेश पर देशभर से लोगों ने प्रतिक्रिया दी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले को सामाजिक अपराध और तानाशाही फैसला बताया। वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने इसकी तुलना नाजी शासन से की।
मौर्य ने कर दिया खेला! कुछ महीने के सीएम योगी…उठापटक के बीच सपा का बड़ा दावा
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत कई देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…