Inkhabar logo
Google News
योगी सरकार का तोहफा, अब लखनऊ में चलेगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस

योगी सरकार का तोहफा, अब लखनऊ में चलेगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस

लखनऊ: लखनऊ के नागरिक जल्द ही शहर में डबल डेकर बस का आनंद ले सकेंगे। छठ पूजा के बाद, 9 नवंबर से इस नई डबल डेकर बस का संचालन शुरू होने जा रहा है। यह बस मुंबई से लखनऊ लाई गई है. वहीं खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे गोमती नगर स्थित यूपी दर्शन पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।

क्या होगा डबल डेकर बस का रुट

इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री के लिए समय भी मांगा गया है। वहीं इस बस के संचालन के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, और लेसा से रूट क्लियरेंस प्राप्त हो चुका है। शुरुआती रूट के अनुसार, यह बस कमता तिराहे से शहीद पथ होते हुए अमौसी मोड़ तक चलेगी। इस रूट पर ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। नवंबर के अंत तक इस बस का ट्रायल रन दूसरे रूट पर भी किया जाएगा। वहीं दूसरे रूट पर बस दुबग्गा से कमता तक आईआईएम, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, रिंग रोड और पॉलिटेक्निक चौराहे होते हुए चलेगी।

कितना होगा इसका किराया

इस बस का न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम 80 रुपये होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए विराज खंड बस स्टॉप पर इसका चार्जिंग पॉइंट बनाया गया है। इस बस में चढ़ने-उतरने की व्यवस्था को भी विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, यात्री पीछे के दरवाजे से चढ़ेंगे और आगे के दरवाजे से उतरेंगे। वहीं दूसरी मंजिल पर पहुंचने के लिए अंदर आठ सीढ़ियों का इंतजाम किया गया है।

किए गए ये खास इंतजाम

इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की चौड़ाई लगभग 9 फुट, लंबाई 35 फुट और ऊंचाई 25 फीट है। इसके बड़े आकार के कारण कई स्थानों पर यू-टर्न लेने में मुश्किल हो सकती है, इसलिए संकरी सड़कों पर इस बस के संचालन की अनुमति नहीं दी गई है। बता दें जिन रूट्स पर यह बस चलेगी, वहां की तैयारियों पर खास ध्यान दिया गया है। कामता से अमौसी तक के मार्ग पर 80 से अधिक स्थानों पर डालियां और टहनियां काटी गई हैं ताकि बस की आवाजाही में कोई बाधा न हो।

ये भी पढ़ें: घेराबंदी और तलाशी बाद चुन-चुन के ढेर हुए आतंकी…. सेना ने दो को पहुंचाया जहन्नुम

Tags

CM Yogi Aditiyanathdouble decker busGift For LucknowinkhabarLucknowUP Governmentup newsuttar pradeshYogi AdityanathYogi Sarkar
विज्ञापन