Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेमौसम बारिश से हुए नुकसान पर योगी सरकार का ऐलान, करेगी मदद

बेमौसम बारिश से हुए नुकसान पर योगी सरकार का ऐलान, करेगी मदद

लखनऊ: बेमौसम बारिश से उत्तर भारत के कई इलाकों का मौसम सुहाना जरूर हो गया है लेकिन इस दौरान कई किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. फसल के नुकसान के साथ-साथ काफी जगह जनहानि और पशु हानि भी हुई है. इस बिन मौसम बरसात ने कई मकान की क्षति भी की है. ऐसे […]

Advertisement
  • March 20, 2023 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: बेमौसम बारिश से उत्तर भारत के कई इलाकों का मौसम सुहाना जरूर हो गया है लेकिन इस दौरान कई किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. फसल के नुकसान के साथ-साथ काफी जगह जनहानि और पशु हानि भी हुई है. इस बिन मौसम बरसात ने कई मकान की क्षति भी की है. ऐसे में योगी सरकार ने मदद का ऐलान किया है.

 

पीएन सिंह ने ऐलान किया

राहत आयुक्त पीएन सिंह ने ऐलान किया है कि इस बेमौसम बारिश से जिस किसी का भी नुकसान हुआ है वह आकलन कर 2 दिन के अंदर अपने कार्यालय में सूचना भेजे. जिस जिले में बारिश, ओलावृष्टि के कारण जनहानि, पशुहानि या मकान को भी नुकसान पहुंचा तो उस जगह डीएम पीड़ित परिवार को तत्काल राहत देने के लिए अनुदान राशि उपलब्ध करवाएगी. दूसरी ओर किसानों की फसल को जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी प्रदेश सरकार तत्काल टीमें बनाकर फसल क्षति का आंकलन करवाएगी. इस संबंध में 2 दिन के अंदर राहत आयुक्त कार्यालय को सूचना देने को कहा है.जिससे किसानों को कृषि निवेश अनुदान दिया जा सके.

इन फसलों को अधिक हुआ नुकसान

 

लाखों हेक्टेयर कृषि भूमि बारिश के कारण पानी में डूब गई है. इसमें धान, मक्का और आलू की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है और बाजरा और उड़द की फसलों पर भी बुरा असर पड़ा है. किसानों ने सितंबर के अंत में आलू की जल्द बोई जाने वाली प्रजातियों को बुवाई की थी, लेकिन भारी बारिश के कारण आलू के कंद सड़ गए है. अब अक्टूबर में हुई बारिश से आलू की बाद में बोई जाने वाली प्रजातियों की बुवाई काफी कठिन होने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी अधिकारियों को सूखा और बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं.

उत्तर भारत में प्री मॉनसून की दस्तक

बता दें, इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके प्री मॉनसून देख रहे हैं. इस दौरान कई राज्यों में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो सोमवार (20 मार्च) को भी बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कई इलाके में इसी तरह आने वाले दो दिन भी बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा ओलावृष्टि की भी संभावना होगी.

 

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement